Mandla. मंडला में रिश्वत लेते नगर पालिका अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने रंग हाथ दबोचा है। अधिकारी के कहने पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने रिश्वत की रकम अपने जेब में रख ली थी। दरअसल नगर पालिका अधिकारी ने नलकूप खनन के ठेके का बिल भुगतान करने के एवज में घूस की मांग की थी। जिस पर ठेकेदार ने लोकायुक्त को मामले की शिकायत कर दी थी। शिकायत का परीक्षण करने के बाद लोकायुक्त ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया और नगर पालिका अधिकारी और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि शिकायतकर्ता जगमोहन सिंह नगर पालिक का ठेकेदार है। उसने नगर परिषद निवास में नलकूप खनन का कार्य किया था। जिसका बिल करीब 2 लाख रुपए का था। बिल पास करने के एवज में अधिकारी मुकेश कुम्हरे ने उससे 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त को प्राप्त हुई। शिकायत की विवेचना के बाद शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम 50 हजार लेकर नगर परिषद निवास भेजा गया। जहां अधिकारी के कहने पर शिकायतकर्ता ने उक्त रकम सहआरोपी संदीप दुबे को दे दी थी। जिसे उसने अपनी पैंट की जेब में रख लिया था। जैसे ही रिश्वत का आदान प्रदान हुआ लोकायुक्त की टीम ने सहआरोपी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
- यह भी पढ़ें
पेंट भी उतरवाई और हाथ भी रंगवाए
लोकायुक्त की टीम ने पंचनामा कार्रवाई के लिए रिश्वत लेने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संदीप दुबे का पेंट तक उतरवा लिया। बाद में उसे दूसरी पेंट मुहैया कराई गई। वहीं जब कैमिकल से उसके हाथ धुलवाए गए तो हाथों का रंग गुलाबी हो गया।
लोकायुक्त की टीम ने नगर पालिका अधिकारी मुकेश कुम्हरे और नलकूप शाखा में पदस्थ संदीप दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं कार्रवाई की सूचना जिला मुख्यालय को भेज दी है। इस ट्रैप कार्रवाई में डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षण मंजू तिर्की और अन्य सदस्य शामिल थे।