/sootr/media/post_banners/a4bd17a209cef7cd2c6de643dbf7c00ab13a13cfe7acd231639f3a913b1b1d04.png)
भोपाल। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Muralidhar Rao) ने कहा है कि पार्टी के टिकट पर कई बार विधायक और सांसद बनने के बाद रोने के लिए कोई जगह और वजह नहीं होनी चाहिए। पार्टी से इतना कुछ मिलने के बाद भी मौका नहीं दिए जाने की शिकायत करने वाले लोग नालायक है। इन्हें कुछ नहीं मिलना चाहिए। राव का यह बयान पार्टी के उन वरिष्ठ विधायकों और नेताओं को नसीहत माना जा रहा है जो सरकार और संगठन में मौका पाने के लिए दबाव की राजनीति या नाराजगी जाहिर करते हैं। प्रदेश प्रभारी ने यह कड़ा बयान राजगढ़ (Rajgarh) में प्रदेश बीजेपी की बैठक (BJP Meeting) में दिया है। पार्टी में उनके इस बयान के यह मायने भी निकाले जा रहे हैं कि अगले विधानसभा चुनाव (MP Assembly election) में तीन बार से ज्यादा चुनाव जीतने वाले विधायकों (MLA) का टिकट कट सकता है।
मध्यप्रदेश ने बीजेपी को बहुत कुछ दिया
राव ने कहा कि मैंने पिछले 6 महीने में प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री (CM shivraj) हर सांसद और विधायक से लेकर जिले के पदाधिकारियों तक से अलग-अलग चर्चा की है कि पार्टी की आगे की दिशा क्या होनी चाहिए। प्रदेश में पार्टी को और कैसे मजबूत किया जा सकता है। मध्यप्रदेश ने हमें क्या नहीं दिया। बहुत कुछ दिया है। लगातार सत्ता में रहने का मौका दिया है। ये कोई मामूली बात नहीं है।
ऐसे लोग नालायक, इन्हें कुछ नहीं मिलना चाहिए
राव ने कहा बीजेपी (BJP) को प्रदेश की जनता ने जनादेश के तौर पर बड़ा वरदान दिया है और ये लगातार मिला है। जनता ने हमारे कई नेताओं को चुनाव में चार- पांच बार जिताकर विधायक (MLA), सांसद (MP) औऱ पार्षद बनाया है। इसके बाद रोने के लिए कोई जगह नहीं है कि मौका नहीं मिला। अगर इतना मौका मिलने के बाद भी आप रोएंगे तो आप से बड़ा नालायक कोई नहीं। उनकी इस बात को पार्टी के उन नेताओं से जोड़कर देखा जा रहा है, जो सरकार और संगठन में जगह नहीं मिलने पर आए दिन नाराजगी भरे बयान देकर पार्टी के सामने असहज स्थिति खड़ी करते रहते हैं।