जबलपुर में मां-बेटी की हत्या: हत्या कर दोनों को दफनाया, पुलिस ने खुदाई कर निकाला शव

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर में मां-बेटी की हत्या: हत्या कर दोनों को दफनाया, पुलिस ने खुदाई कर निकाला शव

जबलपुर. यहां के बरेला वार्ड नंबर 15 से लापता मां बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद दोनों के शवों को काशी महगवां के पास कैनाल के किनारे झाड़ियों के बीच जमीन में दफन कर दिया गया। मंगलवार, 5 अक्टूबर को पुलिस अधिकारी एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खुदाई कर मां बेटी के शवों को बाहर निकालवाने में जुट गए।

पुलिस जांच में जुटी

कैनाल के किनारे जमीन में मां-बेटी के साथ दफन होने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। चश्मदीदों ने बताया है कि निशा और उसकी मां कुछ दिन से लापता है। बरेला थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले वार्ड क्रमांक 15 निवासी बबली झारिया (40) वर्ष और उसकी बेटी निशा झारिया (20) घर से लापता हो गई थी। जिनकी तलाश की जा रही थी। मंगलवार सुबह पता चला कि दोनों की हत्या कर शवों को काशी महकमा में जमीन में गाड़ दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रकरण में संजय श्रीपाल नामक संदेही की तलाश की जा रही है।

bodies rescued dafnaya daughter and mother Jabalpur The Sootr double murder