इंदौर में फिल्म पठान के विरोध में धर्मगुरू पर टिप्पणी का मामला गहराया, चंदनगर थाने जाकर की शिकायत, कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर में  फिल्म पठान के विरोध में धर्मगुरू पर टिप्पणी का मामला गहराया, चंदनगर थाने जाकर की शिकायत, कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

संजय गुप्ता, INDORE. शाहरूख खान की मूवी पठान 25 जनवरी को रिलीज होते ही विरोध में घिर गई। बजरंग दल वाले थिएटर बंद कराने पहुंच गए और कई जगह प्रदर्शन किया, इसी दौरान राजमोहल्ला स्थित कस्तूर टॉकीज में भी बजरंग दल वाले पहुंचे। अब उन पर आरोप हैं कि विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मुस्लिम समाज के धर्मगुरू हजरत मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। टिप्पणी करने से मुस्लिम समाज नाराज हो गया और बुधवार दोपहर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय ने चंदन नगर थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारी धर्मगुरु के खिलाफ टिप्पणी करने वालों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि फिल्म का विरोध करने की आड़ में धर्मगुरु पर टिप्पणी की गई, जो गलत है। 



सबूत के तौर पर वीडियो दिए



प्रदर्शनकारियों ने बजरंग दल के प्रदर्शन के वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस अफसरों को सौंपे और प्रकरण दर्ज करने की मांग की। पार्षद रफीक खान ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने एक्शन लेने का आश्वासन दिया है। सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बैग ने कहा है कि कुछ हिंदू संगठन के लोगों द्वारा पठान फिल्म को लेकर  हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ जो शब्दों का उपयोग किया है। उसकी कड़े शब्दों में समाज निंदा करता है। इससे समाज की भावनाएं आहत हुई है। बेग ने कहा है कि ऐसे लोगों पर तुरंत मुकदमा दर्ज करें। अन्यथा 27 जनवरी को  संभाग आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। नहीं तो इंदौर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी इंदौर जिला प्रशासन की होगी क्योंकि हमेशा कुछ हिंदू संगठन के लोग विशेष वर्ग के गुरु के खिलाफ बयान देकर मुस्लिम समाज को भड़काने का कार्य कर रहे हैं जिससे कभी भी इंदौर में बड़ी घटना घट सकती है।



कांग्रेस ने की बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर राष्ट्रद्रोह और रासुका लगाने की मांग



शाहरूख खान की फिल्म पठान के विरोध प्रदर्शन के दौरान पैगम्बर मोहम्मद साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में अब कांग्रेस भी उतर आई है। कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र  को ज्ञापन देकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने के साथ रासुका लगाने की मांग की। अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शेख शाकिर मसूदी पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल, कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सच सलूजा, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री आनंद कासलीवाल रईस मंसूरी और अन्य अल्पसंख्यक नेताओं ने ज्ञापन दिया।


Indore Shahrukh film Pathan Shahrukh Deepika and John Abraham protest against Pathan in Indore Chandan Nagar Police Station Gherao शाहरुख की फिल्म पठान शाहरुख दीपिका और जान अब्राहम इंदौर चंदन नगर थाना घेराव इंदौर में पठान का विरोध