शाजापुर में आरिफ बना आनंद, हिंदू युवती से शादी करने के बाद बदला धर्म; कहा- मुझे किसी का डर नहीं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
शाजापुर में आरिफ बना आनंद, हिंदू युवती से शादी करने के बाद बदला धर्म; कहा- मुझे किसी का डर नहीं

आफताब अली, SHAJAPUR. शाजापुर में एक मुस्लिम युवक ने धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू धर्म अपनाया। आरिफ अब आनंद कहलाएगा। हिंदू युवती से शादी के बाद आरिफ ने हिंदू धर्म अपनाया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के शौर्य यात्रा कार्यक्रम के मौके पर युवक ने मुंडन करवाकर भगवा वस्त्र धारण किए और मां राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में पूरे सनातन विधि-विधान के साथ हिंदू धर्म को ग्रहण किया।



'लंबे वक्त से हिंदू धर्म से प्रभावित था'



शुजालपुर के रहने वाले युवक का कहना है कि वे लंबे समय से हिंदू धर्म से प्रभावित था और अब जाकर उसने हिंदू धर्म को पूर्णतः ग्रहण करने का फैसला किया और उसके इस फैसले के पीछे कोई दबाव नहीं है और ना ही उसे मुस्लिम समाज का कोई डर।



हिंदू युवती से शादी के बाद बदला धर्म



आरिफ ने कुछ दिनों पहले हिंदू महिला से रजिस्टर्ड मैरिज की थी। जब वो महिला के साथ जिला कोर्ट पहुंचा था तो हंगामा मच गया था। पुलिस ने मौके पर जाकर हंगामा शांत कराया था। आरिफ ने उस वक्त कहा था कि वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं, इसलिए शादी करने का फैसला किया। हिंदू युवती से विवाह के बाद आरिफ ने हिंदू धर्म अपना लिया।



बजरंग दल का घर वापसी अभियान जारी



बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आरिफ के धर्म परिवर्तन को घर वापसी बताया और कहा कि सनातन धर्म के द्वार सबके लिए खुले हैं और विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल 1964 से घर वापसी का अभियान चला रहा है जिसके तहत अब तक मुस्लिम और अन्य धर्म के कई लोगों ने हिंदू सनातन धर्म को अपनाया है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद घर वापसी के इस अभियान को और भी तेज करेगा।



ये खबर भी पढ़िए..



भोपाल में करणी सेना का आंदोलन और करणी सेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर का अनशन खत्म, सीएम को अपशब्द कहने वाले युवक पर केस



मंदसौर में 5 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म




  • पिछले साल मई में चैतन्य सिंह ने धर्म बदला।


  • 9 सिंतबर 2022 को इकरा, हिंदू धर्म अपनाकर इशिका बनीं।

  • 30 सितंबर 2022 को निसार मोहम्मद, सोनू सिंह बने।

  • अक्टूबर में भी एक शख्स ने सनातन धर्म अपनाया, लेकिन पहचान उजागर नहीं की।

  • 18 सितंबर 2022 को नाजनीन, नैंसी बनीं।


  • religious conversion in shajapur Muslim adopted Hinduism Arif becomes Anand Conversion after marrying a Hindu girl शाजापुर में धर्म परिवर्तन मुस्लिम ने अपनाया हिंदू धर्म आरिफ बना आनंद हिंदू युवती से शादी के बाद धर्म परिवर्तन