शिवपुरी (Shivpuri) जिले के कोलारस में अलग-अलग जगहों पर लूट की तीन घटनाएं हुईं। इनमें सबसे हैरान करने वाली घटना सरसों के तेल के टैंकर (Mustard Oil Robbery) की है। कोलारस (Kolaras) के तेंदुआ थाना इलाके के पास चार बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर तेल से भरा टैंकर हाईजैक कर लिया। लेकिन गुना (Guna) ले जाने के दौरान यह टैंकर पलट गया। सरसों का तेल लेने के लिए वहां लूट मच गई। वहीं, कोलारस कृषि उपज मंडी गेट पर बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी के मुनीम से 5 लाख रुपए लूट (Robbery) लिए। कोलारस में तीसरी वारदात एसबीआई बैंक (SBI Bank) में हुई। यहां महिलाओं ने एक युवती का बैग काटकर 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गई।
बड़ी संख्या में तेल लूटने के लिए ग्रामीण पहुंचे
टैंकर को लेकर बदमाश गुना की तरफ भागने लगे। नेतवास के पास यह टैंकर अचानक पलट गया। गांव वालों की जैसे ही इसकी खबर लगी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण तेल लूटने के लिए वहां पहुंच गए। कोलारस पुलिस (Kolaras Police) ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को हटाया।
इसके बाद ड्राइवर संतोष सिंह तोमर तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि सरसों के तेल से भरा टैंकर लेकर वह फतेहनगर (Fatehnagar) से जा रहे थे। खरई बॉर्डर पार किया दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश वहां पहुंच गए। बदमाशों ने उनसे टैंकर हाईजैक कर लिया और टैंकर लेकर फरार हो गए।
मुनीम को टक्कर मारकर 5 लाख की लूट
कोलारस के गल्ला व्यापारी पूरन हरिओम का मुनीम सफी खान सुबह 11 बजे अपने घर से मंडी आ रहा था। मुनीम गल्ला मंडी के गेट पर पहुंचा तभी एक पल्सर बाइक और एक सीडी-100 पर सवार होकर पांच बदमाश आए। उन्होंने बाइक से पहले तो खान को टक्कर मार गिराया। जैसे ही वह गिरा तो बाइक सवार बदमाश बैग में भरे 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
महिलाओं का गिरोह पकड़ाया
महिलाओं ने पहले शिवपुरी में और फिर कोलारस में एसबीआई बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों वारदातों में डेढ़ लाख की चोरी की गई है। इसमें पुलिस ने दो महिलाओं को पकड़ लिया है। महिलाओं ने पहले शिवपुरी के गुरुद्वारा चौक स्थित एसबीआई बैंक के बाहर वारदात को अंजाम दिया। यहां खड़ी एक लड़की के बैग को पहले ब्लेड से काटा फिर 50 हजार रुपए निकालकर फरार हो गई। इन्हीं महिलाओं ने कोलारस की एसबीआई बैंक में वारदात को अंजाम दिया था।