दमोह में खाद के लिए परेशान किसानों ने दमोह-सागर हाईवे पर लगाया जाम, पूर्व कृषि मंत्री खाद न मिलने पर बोले यह दुर्भाग्यपूर्ण

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में खाद के लिए परेशान किसानों ने दमोह-सागर हाईवे पर लगाया जाम, पूर्व कृषि मंत्री खाद न मिलने पर बोले यह दुर्भाग्यपूर्ण

Damoh. सोमवार की दोपहर खाद न मिलने से गुस्साए किसानों ने दमोह-सागर स्टेट हाइवे पर तीन गुल्ली के समीप सड़क पर जाम लगा दिया और धरना, प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक किसानों का प्रदर्शन चलता रहा इसी दौरान वहां से निकले पूर्व कृषि मंत्री डा. रामकृष्ण कुसमरिया ने किसानों से मुलाकात की और किसानों को खाद न मिलना दुर्भायपूर्ण बताया। पूर्व मंत्री, विधायक रामबाई और अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने यह धरना प्रदर्शन समाप्त किया। धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।



एक-एक सप्ताह बाद भी नहीं मिल रही खाद




तीन गुल्ली के समीप विपणन संघ की गोदाम में किसानों को खाद का वितरण किया जाता है।  सोमवार को खाद के टोकन न मिलने से वे आक्रोशित हो गए और सैकड़ों किसान सड़क पर धरना प्रदर्शन करने बैठ गए। जिससे दमोह-सागर स्टेट हाइवे पर तीन गुल्ली के समीप सड़क के दोनों ओर जाम लग गया।  किसान  तीरथ पटेल ने बताया कि वह एक सप्ताह से खाद लेने के लिए यहां सुबह पांच बजे आ जाते हैं, लेकिन टोकन तक वितरित नहीं किए जा रहे हैं वह पिछले एक सप्ताह से बिना कुछ खाए, पिए यहां खाद लेने के लिए परेशान हो रहे हैं।  लेकिन खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा। वह सुबह वह सात बजे यहां आ गए थे, लेकिन खाद नहीं मिला उनके साथ और भी किसान इसी तरह से परेशान हो रहे थे।  



बटियागढ़  से आए किसान हरेंद्र पटेल ने बताया कि  किसान खाद लेने के लिए किस तरह से परेशान हो रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। सैकड़ों किसान टोकन के लिए लाइन में लगे थे, लेकिन  कर्मचारियों ने अपने परिचितों को टोकन बांट दिए उसके बाद टोकन का वितरण बंद हो गया।



पूर्व कृषि मंत्री बोले यह दुर्भाग्यपूर्ण



किसान खाद न मिलने से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान  पूर्व कृषि मंत्री डा. रामकृष्ण कुसमरिया  किसानों को प्रदर्शन करते देख उनके पास पहंुचे और उनकी समस्या जानी। उन्होंने किसानों से कहा कि वह तो आपके साथ खड़े हैं अधिकारियों के साथ नहीं खड़े। हम आपकी लड़ाई लड़ रहे हैं। बीजेपी की सरकार में किसानों को खाद न मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि इसे दुर्भाग्य कहेंगे और क्या कहें। इसी समय पथरिया विधायक रामबाई परिहार भी किसानों के बीच पहुंची और अधिकारियों से चर्चा की साथ ही कलेक्टर को भी फोन लगाया। पूर्व मंत्री और विधायक रामबाई के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम हटा लिया।


पूर्व कृषि मंत्री खाद न मिलने पर बोले यह दुर्भाग्यपूर्ण खाद के लिए परेशान किसानों ने दमोह-सागर हाईवे पर लगाया जाम दमोह न्यूज़ दमोह में खाद के लिए परेशान किसान former Agriculture Minister said it was unfortunate for not getting fertilizer farmers worried for fertilizers jammed on Damoh-Sagar highway Farmers upset for fertilizer in Damoh Damoh News
Advertisment