/sootr/media/post_banners/fa01071b65fb012db21f8535760a683ab6c27ae98b9ac2027f2d460d7451f999.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर(एनएबीएच) द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल द्वारा लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किए जाने के चलते यह मान्यता मिली है, जो कि 4 साल तक प्रभावशाली रहेगी। बता दें कि भारत में अस्पतालों एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की गुणवत्ता के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड मानक उच्चतम बेंचमार्क है। इसके लिए सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का निरीक्षण गत वर्ष सितंबर माह में हुआ था।
विभिन्न मापदंडों को किया पूर्ण
राष्ट्रीय स्तर के 3 विशेषज्ञों ने अस्पताल की मार्किंग विभिन्न मापदंडों के आधार पर की थी। अस्पताल की इस उपलब्धि में संभागायुक्त बी.चंद्रेशखर, अधिष्ठाता डॉ गीता गुईन, डायरेक्टर डॉ वाय आर यादव, अधीक्षक डॉ जितेंद्र गुप्ता, एनएबीएच नोडल ऑफिसर डॉ रश्मि परिहार समेत अस्पताल के चिकित्सकों का सहयोग रहा।
- यह भी पढ़ें
4 साल पहले शुरू हुआ अस्पताल
अधीक्षक डॉ गुप्ता ने बताया कि शासकीय अस्पतालों के अंतर्गत यह मान्यता अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों, रोगियों के उपचार, सुरक्षा सुविधाएं, संक्रमणमुक्त वातावरण, उपचार के लिए निर्धारित प्रक्रियाएं, अस्पताल में सेवारत चिकित्सकों, नर्सिंग एवं अन्य स्टाफ की पात्रता एवं दक्षता, अस्पताल से संबंधित सभी नियमों के पालन को जांचने-परखने के बाद प्रदान की गई है।बता दें कि सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल की शुरूआत 4 वर्ष पूर्व की गई थी। अस्पताल में न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, रेडियोलॉजी, न्यूरो-रेडियोलॉजी, नियोनोटोलॉजी, एनेस्थीसिया आदि विभागों के अतंर्गत मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज जारी है।
पूरे संभाग के मरीजों का बेहतर इलाज
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के चलते केवल जबलपुर ही नहीं बल्कि पूरे संभाग के मरीजों को सर्वसुविधायुक्त अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधाएं मिल रही हैं। आमतौर पर इस प्रकार की फैसिलिटी से युक्त अस्पताल में इलाज कराने पर जहां लोगों की सारी जमापूंजी खर्च हो जाती है, ऐसे में सरकार ने हर संभाग में एक सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल खोलने का फैसला लिया था। जिसके तहत जबलपुर सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल उम्मीद से बेहतर काम कर रहा है।