इंदौर का नायब तहसीलदार महिला कर्मियों से करता है अश्लीलता, पटवारी खुद और तहसीलदार के लिए मांगता है घूस, कलेक्टर से शिकायत

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर का नायब तहसीलदार महिला कर्मियों से करता है अश्लीलता, पटवारी खुद और तहसीलदार के लिए मांगता है घूस, कलेक्टर से शिकायत

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर कलेक्ट्रेट के अकाउंटेंट बाबू  मिलाप चौहान के 5.68 करोड़ का घोटाला और मुंबई की बार गर्ल पर एक करोड़ राशि लुटाने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि इसी दौरान कलेक्ट्रेट में महू के एक नायब तहसीलदार की और हातोद के एक पटवारी को लेकर लिखित शिकायतें पहुंची हैं। इसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में अभी तक  कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। शिकायतकर्ता भी अभी सामने नहीं पहुंचे हैं, इसलिए हम दोनों आरोपियों का नाम अभी उजागर नहीं कर रहे हैं। 



महू के नायब तहसीलदार की यह हुई गंभीर शिकायत



इंदौर जिले के आदिवासी एरिया महू के एक नायब तहसीलदार को लेकर कलेक्टर के पास तीन पन्नों की एक गंभीर शिकायत पहुंची है। इस नायब तहसीलदार पर अपने ही स्टाफ की महिला कर्मचारियों के साथ अनैतिक गतिविधियां करने के आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में महिला कर्मचारी का भी नाम लिखा हुआ है और साथ ही कि वह यह कृत्य कहीं और नहीं शासकीय आवास में ही करते हैं। भ्रष्टाचार को लेकर भी गंभीर शिकायत है। इसमें कहा गया है कि वह एक प्लॉट के नामांतरण के लिए एक लाख रुपए चार्ज करते हैं। नायब तहसीदार से जब द सूत्र ने बात की तो उन्होंने कहा, शिकायत की कोई जानकारी नहीं है, पता नहीं कौन क्या कह रहा है, मैं अभी तो महू घटना में लगा हुआ था। 



ये भी पढ़ें...






महिलाओं को लेकर यह लगाए गंभीर आरोप



संबंधित तहसीलदार ने महू में आवासीय फ्लैट लिया हुआ है। अधिकारी वहीं पर अनैतिक गतिविधियां कर रहे हैं। 16 फरवरी को भी दोपहर में भी वह अपने कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी को लेकर गए थे। कुछ दिन पहले वहां चौकीदार ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा था, बाद में उसे वहां से हटवा दिया गया। महिला पटवारियों को लेकर भी कई तरह के दबाव बनाए जाते हैं। जो दबाव में नहीं आया ऐसे एक पटवारी का हल्का बदल दिया गया। 



भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर यह कही गई बात



भ्रष्टाचार को लेकर कहा गया है कि वह नामांतरण के कामों के लिए एक-एक लाख रुपए मांगते हैं। खनिज, मुरम डंपर पकड़ने पर रुपए लेकर छोड़ दिए जाते हैं। इंदौर के पॉश मल्टी में 80 लाख का फ्लैट अपने रिश्तेदार के नाम पर लिया है और ग्राम भगोरा में जमीन भी रिश्तेदार के नाम पर खरीदी है।



कलेक्टर को प्रमाण सहित दे सकता हूं जानकारी



शिकायकर्ता ने कहा कि तहसीलदार के खिलाफ ईओडब्ल्यू जांच की जाना चाहिए और पद से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति जुटाई है। कलेक्टर सर चाहेंगे और आदेश देंगे तो उनके खिलाफ सभी प्रमाण उपलब्ध करा दूंगा।



हातोद पटवारी की यह शिकायत



एक शिकायत कलेक्टर हातोद के एक पटवारी की हुई है। शिकायत में कहा गया है कि पटवारी नामांतरण रिपोर्ट के लिए अपनी रिपोर्ट ठीक देने के एवज में 15-20 हजार रुपए मांगे जाते हैं, नहीं तो वह रिपोर्ट गलत देने की बात कहता है। इसके साथ ही वह तहसीलदार के लिए अलग से दस हजार रुपए की मांग करता है। इसके साथ ही कुछ मामलों में तहसीलदार के नाम पर एक से दो लाख रुपए भी मांगे गए हैं। कुछ मामलों में तो एक लाख रुपए भी लिए गए हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी लिखा है कि लोकायुक्त को भी यह जानकारी मेरे द्वारा भेजी जा रही है।


Complaint of Naib Tehsildar Patwari in Indore Accountant Babu Milap Complaint to Indore Collector Complaint of Patwari and Naib Tehsildar to Collector इंदौर में नायब तहसीलदार पटवारी की शिकायत अकाउंटेंट बाबू मिलाप इंदौर कलेक्टर को शिकायत कलेक्टर को पटवारी और नायब तहसीलदार की शिकायत