नामीबियाई चीता कूनो नेशनल पार्क से निकलकर गांव में पहुंचा, वीडियो वायरल; फॉरेस्ट टीमें घेराबंदी में जुटीं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
नामीबियाई चीता कूनो नेशनल पार्क से निकलकर गांव में पहुंचा, वीडियो वायरल; फॉरेस्ट टीमें घेराबंदी में जुटीं

देव श्रीमाली, GWALIOR. कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से निकलकर एक नामीबियाई चीता बाहर भाग गया है। ये चीता विजयपुर इलाके के गोलीपुरा गांव में देखा गया है। ग्रामीण भयभीत हैं जबकि वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी कर रही है। खास बात ये कि एक तो गांव में दहशत फैल गई है और दूसरी ये आसपास के हजारों लोग चीता देखने के लिए गोलीपुरा इलाके के आसपास उमड़ पड़े हैं जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।




— TheSootr (@TheSootr) April 2, 2023



गोलीपुरा गांव में घुसा चीता



ग्रामीणों ने बताया कि कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीता विजयपुर के गोलीपुरा गांव में घुसा हुआ है। वन विभाग की फोर्स सहित वाइल्ड लाइफ की टीम भी पहुंच गई है।



बाउंड्री कूदकर बाड़े से निकला नर चीता ओबान



सूत्रों के मुताबिक श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा गया नर चीता ओबान बाड़े की बाउंड्री कूदकर भाग गया है। देर रात से ओमान कूनो नेशनल पार्क से लापता है। चीता रिहायशी इलाके में घुस गया और इस समय वो विजयपुर इलाके के गोलीपुरा गांव के खेतों में घूम रहा है। हालांकि वो भी बुरी तरह सहमा नजर आ रहा है।



बीती रात हुआ लापता



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  शनिवार और रविवार की रात नर चीता ओबान कूनो नेशनल पार्क से भाग गया। ओमान की आखिरी लोकेशन बड़ौदा गांव मिली थी। ओमान के गले में कॉलर आईडी लगी हुई है, जिससे उसकी जानकारी मिल पाई है। इस घटना में कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है। अब वन विभाग की टीम ओबान को ढूंढने मे लग गई।



चीते का वीडियो वायरल



चीते का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीता खेतों में दिख रहा है। चीते के बाहर निकलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया। पहले ये अगरा इलाके में दिखा। इससे पहले मोरावन और टिकटोली इलाके में भी दिखा था। सूचना मिलने के बाद वन विभाग टीम मौके पर पहुंची हुई। अब बताया गया है कि ये गोलीपुरा इलाके में विचरण कर रहा है। पुलिस और वन विभाग की टीमें लगातार उसके सुरक्षित रेस्क्यू की कोशिश में जुटी हुई है।



एक की मौत के बाद आए 4 नए मेहमान



खास बात ये है कि नामीबिया से लाकर छोड़े गए चीतों में से एक मादा चीता 'साशा' की कुछ दिनों पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। मादा चीता 'साशा' के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद ही दूसरी मादा चीता 'सियाया' ने 4 शावकों को जन्म दिया था। ये भारतीय जमीन पर 1947 के बाद जन्मे चीता के पहले 4 शावक हैं। श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन 19 चीतों की 24 घंटे निगरानी कर रहा है। इसके बावजूद ओबन चीता भाग गया, इससे बड़ी लापरवाही का भी खुलासा हो गया।



ये खबर भी पढ़िए..



इंदौर में बावड़ी की छत पर बना हुआ था हवन कुंड, मंदिर ट्रस्ट के सचिव की सेल्फी से घटना के 2 घंटे पहले की फोटो सामने आई



पीएम ने अपने जन्मदिन पर छोड़े थे चीते



मध्यप्रदेश में 17 सितंबर को उस समय चीता स्टेट बन गया था। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर एक भव्य समारोह में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में नामीबिया से आए 8 चीतों को छोड़ा था। 6 महीने पहले कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाया गया है। 4 चीते खुले में घूम रहे हैं, 3 बड़े बाड़े में हैं और 12 चीते क्वारंटीन हैं। कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार सभी चीतों की सेहत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। हालांकि इस दौरान वहां से चीते का भाग निकलना वन विभाग के पुख्ता दावों पर सवालिया निशान लगा रहा है।


Namibian Cheetah cheetah ran away from Kuno cheetah escaped from Kuno and reached the village video of cheetah went viral Forest teams engaged in catching leopard नामीबियाई चीता कूनो से भागा चीता कूनो से भागकर गांव में पहुंचा चीता चीते का वीडियो वायरल चीते को पकड़ने में जुटीं फॉरेस्ट टीमें