राजनीति नहीं, सिर्फ सौहार्द्र! दिल्ली में मोदी ने येचुरी से हाल-चाल जाना तो जगनमोहन के साथ चाय पी, सर्वदलीय बैठक के 10 फोटोज

author-image
New Update
राजनीति नहीं, सिर्फ सौहार्द्र! दिल्ली में मोदी ने येचुरी से हाल-चाल जाना तो जगनमोहन के साथ चाय पी, सर्वदलीय बैठक के 10 फोटोज

NEW DELHI. भारत 1 दिसंबर से अब जी-20 का अध्यक्ष हो गया है। जी-20 यानी दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनामीज का ग्रुप। 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई। बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई पार्टियों के नेता दिखे। इसमें मोदी बहुत लाइट मूड में नजर आए। मोदी किसी नेता से हाथ मिलाते, किसी से हाल-चाल पूछते, किसी के साथ हंसी-मजाक करते तो किसी के साथ चाय पीते दिखे। 




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भारत के पास जी-20 की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी फोटोज वायरल All party meeting chaired by PM Modi India G-20 chairmanship PM Narendra Modi photos viral Prime Minister Narendra Modi PM Modi News