इन्द्रपाल सिंह, NARMDAPURAM. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन तीन नन्हें शावकों के साथ पर्यटकों की जिप्सी के सामने आ गई। रोड क्रास करते हुए शावकों के साथ दिखी बाघिन का वीडियो सतपुडा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। ये नजारा देखकर पर्यटक।
सीएम शिवराज ने जताई खुशी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 3 नन्हें शावकों के साथ बाघिन का वीडियो शेयर किया है। इसमें सीएम शिवराज ने लिखा कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना सफारी जोन में 3 शावकों के साथ एक बाघिन को घूमते हुए देखना आंखों को सुकून देने वाला था। यह देखना गांवों के स्वैच्छिक पुनर्वास और आवास प्रबंधन कार्यों के कारण संभव हुआ है।
'सरकार उन्मुक्त और सुरक्षित वातावरण के लिए संकल्पित'
सीएम शिवराज ने लिखा कि टाइगर स्टेट होने के नाते मध्यप्रदेश उत्कृष्टता के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। हम प्रत्येक जीव के लिए इसी तरह का उन्मुक्त और सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए संकल्पित हैं।