/sootr/media/post_banners/c0d94c56ef9dbce7bde1009b8f7112ca4d3d2ef3a05c7868157b982fdead24c3.jpeg)
संदीप चौरसिया, NARMDAPURAM. कहते हैं एमपी अजब है और यहां के लोग गजब है। ऐसा ही कुछ नर्मदापुरम के कर्मचारियों ने कारनामा किया है। कर्मचारियों ने बनखेड़ी ब्लॉक के सिंहपुर गांव के जीवित बुजुर्गों को कागजों में मृत घोषित कर दिया। इसके कारण दोनों बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रुक गई, जब दोनों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने गांव के सचिव से लेकर जिला कलेक्टर से अपने जिंदा होने की गुहार लगाते हुए पेंशन दिलाने की अपील की है।
1 साल से बुजुर्गों को नहीं मिली पेंशन
जीवित व्यक्तियों को कागजों पर मृत बताने के चलते वृद्धों को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन पिछले 1 साल से नहीं मिल पा रही है। यह मामला बनखेड़ी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिंहपुर का है जहां पर ललता पति स्वर्गीय कन्हैया लाल उम्र लगभग 75 साल और हल्केवीर पिता मोहनलाल उम्र 80 साल बनखेड़ी के स्थाई निवासी है यह वास्तव में जीवित है पर कागजो में मृत हैं जिसके चलते इनको मिलने बाली बृद्धा अवस्था पेंशन नही मिल रही
कलेक्टर को दिया ज्ञापन, पेंशन दिलाने की अपील
इन वृद्धों ने नर्मदापुरम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें शिकायत की गई कि हमें वृद्धावस्था पेंशन 600 रुपए प्रतिमाह पिछले कई सालों से मिल रही थी। लेकिन पिछले लगभग 1 सालों से हमारी वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी गई है, पेंशन निकलवाने के लिए जब मैं बैंक गई तब बैंक के बाबुओं ने कहा कि तुम्हारी पेंशन इस खाते में नहीं आ रही है, जिस बात से हमारा भरण पोषण ना होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सचिव की बात सुनकर सहम गए बुजुर्ग
इस बात को लेकर ग्राम पंचायत सिंहपुर सचिव ओम प्रकाश स्वामी को सूचना दी गई कि हमारी पेंशन क्यों बंद हुई है तब सचिव ने बताया गया कागजों में आपकी मौत हो गई ,जिसे सुनकर दोनों बुजर्ग चौक गए। उन्होंने मृत्यु प्रमाण पत्र मांगा तो वो भी सचिव ने नहीं दिया।
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
दोनों हितग्राहियों ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है कि ग्राम पंचायत सचिव और किस अधिकारी कर्मचारी ने उन्हें कांगजों में मरा हुआ बताया है इसकी जांच कराने की मांग की है और दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की अपील की। इसी के साथ उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन भी देने को कहा।
इनका कहना है
मार्च के बाद भौतिक सत्यापन किया गया, मेरी पंचायत में जीआरएस है पर काम नही करता, मुंझे ऑनलाइन काम भी पूरी तरह से नहीं आते, अनजाने में गलती हो गई, मुझे जैसे ही गलती का एहसास हुआ, मैंने जनपद आफिस से आईडीआर लॉक करके उप संचालक भोपाल को लेटर लिख दिया है जल्द से जल्द सब ठीक हो जाएगा, और वृद्धावस्था पेंशन भी चालू हो जाएगी।