नरोत्तम मिश्रा ने सुनाया BSP का नारा, तो कांग्रेस ने उठाया सवाल, ये क्या बोल रहे मंत्रीजी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
नरोत्तम मिश्रा ने सुनाया BSP का नारा, तो कांग्रेस ने उठाया सवाल, ये क्या बोल रहे मंत्रीजी

BHOPAL. प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का खुमार पार्टियों पर चढ़ने लगा है। एक ओर कांग्रेस हारी हुई सीटों पर फोकस कर रही है। वहीं भाजपा अपनी योजनाओं से जनता को लुभाने का प्रयास कर रही है। इस बीच बयानों की सियासत भी जारी है। कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने 20 अप्रैल, गुरुवार को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का वीडियो ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा है मध्यप्रदेश के गृह मंत्री तिलक, तराजू और तलवार पर ये क्या कह रहे हैं? वीडियो में नरोत्तम कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे गरीबों, हरिजनों को 85 पर 15 का राज नहीं चलेगा। जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है। चाहे, गोली लग जाए छाती पर, मुहर लगाओ हाथी पर। तिलक तराजू और तलवार, इनमें मारो जूते चार।  




— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) April 20, 2023



सीएम राइज स्कूल के भूमिपूजन करने पहुंचे थे गृहमंत्री 



गृहमंत्री मिश्रा का यह वीडियो 20 अप्रैल का है। गृहमंत्री दतिया जिले के बसई में सीएम राइज स्कूल के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे। मंच पर उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के नारों का जिक्र किया। नरोत्तम ने बसई में संबोधित करते हुए कहा- बीएसपी पार्टी जब बनी थी, उसने गरीब, हरिजनों को बड़े-बड़े ख्वाब दिखाए थे। 85 पर 15 का राज नहीं चलेगा। जो जमीन सरकारी है, वह जमीन हमारी है। चाहे गोली लग जाए छाती पर, मुहर लगाओ हाथी पर। तिलक तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार... ऐसे भड़काऊ नारे लगाए थे। बहन जी तीन-तीन बार यूपी की मुख्यमंत्री बनीं। कोई तीन-तीन बार मुख्यमंत्री नहीं बना, लेकिन बहन जी बनीं। क्या सरकारी जमीन उनकी हो गई थी ? जब बीएसपी के नेता आए, तो उनसे यह बात जरूर पूछना।



ये खबर भी पढ़ें...






कांग्रेस पार्टी झूठ बोलने की मशीन है



कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चाहे संबल की योजना हो, चाहे गेहूं चावल देने की योजना हो, या तीर्थ दर्शन योजना। कांग्रेस जब आती है, तो ये सब योजनाएं तो बंद हो जाती हैं। यह अभी फिर आएंगे और आप से वादा करेंगे। ये (कांग्रेसी) कहेंगे कि हम सिलेंडर इतने का दे देंगे, कर्जा माफ कर देंगे। इनका घोषणा-पत्र बन रहा है। हम रोज यह बात कहते हैं कि ये (कांग्रेस) फिर झूठ का घोषणा पत्र बना रहे हैं। यह झूठों के बादशाह हैं। कांग्रेस पार्टी झूठ बोलने की मशीन है। 



मंच से पूछा कि किसी का दो लाख कर्ज माफ हुआ क्या?



गृहमंत्री ने कहा- ये (कांग्रेसी) किसानों को इतना बेवकूफ समझ रहे हैं कि वह दो हजार को दो लाख मान लेंगे। यहां इतने लोग बैठे हैं। कोई बताए, किसी का दो लाख का कर्जा माफ हुआ क्या? ऐसे माइक से कोई नहीं पूछ सकता, लेकिन हम पूछते हैं कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के हर साल 6000 और 4000 मिलाकर हर साल 10 हजार रुपए आ रहे हैं कि नहीं? पांच साल से आ रहे हैं कि नहीं। अब हम तारीख बता रहे हैं कि 10 जून से लाड़ली बहना का पैसा आना चालू हो जाएगा। यह अब कह रहे हम 1500 डालेंगे। जब सरकार बनी थी, तब क्यों नहीं डाले?


MP News एमपी न्यूज Narottam Mishra नरोत्तम मिश्रा Narottam Mishra's statement Congress raised the question Piyush Babele नरोत्तम मिश्रा का बयान कांग्रेस ने उठाया सवाल पीयूष बबेले