/sootr/media/post_banners/a3a1c9cdb28d7f88af4100cbfc557097064ff24a9c5b1b98f5a207c6b4aadda1.png)
पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से उठा-पटक का माहौल जारी है। कांग्रेस हाईकमान ने चरनजीत सिंह चन्नी को नया मुख्यमंत्री बनाया। चन्नी के सीएम बनने के साथ ही उन पर लगे #MeToo के आरोप फिर से चर्चा में आ गए हैं। बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस व्यक्ति पर महिलाओं से जुड़े संगीन आरोप हो उसके मुख्यमंत्री बनने से पंजाब खतरे में आ गई है।
नरोत्तम मिश्रा ने सोनिया गांधी पर भी किया तंज
प्रेस ब्रीफिंग में डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस पार्टी की अध्यक्ष महिला हो, वो पार्टी ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाये जिसपर महिलाओं से जुड़े संगीन आरोप लगे हों। एक अधिकारी ने आरोप लगाया हो, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कार्रवाई की मांग की हो।
जिस @INCIndia पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला है उसने #Punjab में ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया है, जिस पर महिलाओं से जुड़े कई संगीन आरोप हैं।
अमरिंदर सिंह ने सिद्धू से देश को खतरा बताया था लेकिन #CharanjitSinghChanni के CM बनने से तो पंजाब की आधी आबादी को खतरा हो गया है। pic.twitter.com/PqsYLrxIs2
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 20, 2021
चन्नी से आधी आबादी को खतरा
डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अनुसूचित जाति के और लोग भी तो थे ऐसे व्यक्ति को सीएम क्यों बनाया जो चवन्नी उछालकर फैसले करता हो। उन्होंने तंज कसा– चन्नी चवन्नी उछालने के मामले में बहुत फेमस रहे हैं। गृह मंत्री ने आगे कहा कि अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि नवजोत सिंह सिद्धू से देश को खतरा है लेकिन चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से तो पंजाब की आधी आबादी को खतरा है।