पंजाब CM पर नरोत्तम: चरनजीत चन्नी के सीएम बनने से पंजाब की आधी आबादी को खतरा

author-image
एडिट
New Update
पंजाब CM पर नरोत्तम: चरनजीत चन्नी के सीएम बनने से पंजाब की आधी आबादी को खतरा

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से उठा-पटक का माहौल जारी है। कांग्रेस हाईकमान ने चरनजीत सिंह चन्नी को नया मुख्यमंत्री बनाया। चन्नी के सीएम बनने के साथ ही उन पर लगे #MeToo के आरोप फिर से चर्चा में आ गए हैं। बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस व्यक्ति पर महिलाओं से जुड़े संगीन आरोप हो उसके मुख्यमंत्री बनने से पंजाब खतरे में आ गई है।

नरोत्तम मिश्रा ने सोनिया गांधी पर भी किया तंज

प्रेस ब्रीफिंग में डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस पार्टी की अध्यक्ष महिला हो, वो पार्टी ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाये जिसपर महिलाओं से जुड़े संगीन आरोप लगे हों। एक अधिकारी ने आरोप लगाया हो, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कार्रवाई की मांग की हो।

चन्नी से आधी आबादी को खतरा

डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अनुसूचित जाति के और लोग भी तो थे ऐसे व्यक्ति को सीएम क्यों बनाया जो चवन्नी उछालकर फैसले करता हो।  उन्होंने तंज कसा– चन्नी चवन्नी उछालने के मामले में बहुत फेमस रहे हैं। गृह मंत्री ने आगे कहा कि अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि नवजोत सिंह सिद्धू से देश को खतरा है लेकिन चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से तो पंजाब की आधी आबादी को खतरा है।

द सूत्र the sootr MP home minister narrotam mishra comment on punjab new cm charanjeet singh channi