MP: मुठभेड़ के बाद 8 लाख का खूंखार इनामी नक्सली गिरफ्तार, दर्ज हैं 22 केस

author-image
एडिट
New Update
MP: मुठभेड़ के बाद 8 लाख का खूंखार इनामी नक्सली गिरफ्तार, दर्ज हैं 22 केस

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले (Balaghat district) में एक एनकाउंटर के बाद पुलिस ने 25 साल के खूंखार नक्सली संदीप (Naxalite Sandeep) को गिरफ्तार कर लिया है। नक्सली पर 3 लाख रुपये मध्यप्रदेश और 5 लाख रुपये छत्तीसगढ़ में इनाम घोषित है। नक्सली संदीप बस्तर के कूवाकोंडा गांव का रहने वाला है। उसे खटिया मोचा कमेटी का सदस्य बताया जा रहा है। बुधवार को पुलिस ने बताया कि दूसरा नक्सली राजेश भाग गया। संदीप के खिलाफ मध्यप्रदेश में 18 और छत्तीसगढ़ में 4 मामले दर्ज हैं।

गृहमंत्री ने पुलिस को दी बधाई

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home minister Narottam mishra) ने बालाघाट पुलिस की को बधाई भी दी है। उन्होंने ट्वीट कहा- बालाघाट के बहेला और बिरसा थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में इनामी नक्सली संदीप कुंजाम पकड़ा गया है। इस पर मध्यप्रदेश में 3 लाख और छत्तीसगढ़ में 5 लाख रु.का इनाम घोषित था। इस सफलता के लिए बालाघाट पुलिस को बधाई और शुभकामनाएं। सरकार प्रदेश में नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार ऑपरेशन चला रही है और उसे सफलता भी मिल रही है।

 

बालाघाट पुलिस ने दी जानकारी

बालाघाट पुलिस के मुताबिक संदीप खातिया मोछा एरिया दालाम का सदस्य है। जैरासी गांव में 20 नक्सलियों की मौजदूगी की सूचना पर एक पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। पुलिस ने कहा कि जब नक्सलियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया तो जंगल की ओर भागते हुए उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की। एक नक्सली संदीप कुंजाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

नक्सली मुठभेड़ Madhya Pradesh Police गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा Encounter in Balaghat Naxalite Sandeep Naxalites in Madhya Pradesh नक्सली संदीप