नीमच में चोरी हुए सीमेंट से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
नीमच में चोरी हुए सीमेंट से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कमलेश सारडा, Neemuch. राजस्थान के इण्डस्ट्रीज एरिया निम्बाहेड़ा के एक गोदाम से 200 बेग सीमेंट से भरा ट्रैक्टर चोरी हुआ था। इस मामले का कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने 3 दिन में खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है। एसपी राजन दुष्यन्त ने इस मामले को लेकर जानकारी दी।



बीते 24-26 दिसंबर को हुई थी चोरी



एसपी ने बताया कि निम्बाहेडा इण्डस्ट्रीज एरिया से बीते 25 और 26 दिसंबत की रात को चोरी हुई थी। फरियादी ने    स्टेशन नगर माण्डल चौराया जिला भीलवाडा निवासी सुरज सिंह ने शिकायत की थी कि, उसके गोदाम से 200 बैग भरा सीमेंट का ट्रैक्टर अज्ञात बदमाशों ने चोरी किया है। मामले की सूचना पर कोतवाली निम्बाहेड़ा में केस दर्ज किया गया,  एएसआई सूरज कुमार को जांच सौंपी गई।     



ये खबर भी पढ़िए...



मध्यप्रदेश में मौसम में आया बदलाव, पारा फिर बढ़ा, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के पास पहुंचा



पुलिस ने बनाई टीम, मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार



टीआई ने मामले की जांच के लिए टीम बनाई। टीम ने चोरों को पकड़ने के लिए मुखबीर लगाए और सीसीटीवी फुटेज, संदिग्ध व्यक्तियो की कॉल डिटेल खंगाली। वहीं एएसआई सूरज कुमार को मुखबीर से सुचना मिली कि उक्त मामले मे सीमेंट से भरा हुआ ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली चोरी करने वाला संदिग्ध अंबा माता के पास दशहरा मैदान में खडा है। सूचना के बाद एएसआई सूरज कुमार पुलिस दस्ते के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। यहां पुलिस को 2 संदिग्ध व्यक्ति मिले। जिनको डिटेन कर पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी को अंजां देना कबूला। 



आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल



आरोपियों के सूचना पर पुलिस ने चोरी गया माल 200 सीमेन्ट के बैग से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद किया। जब्त किए गए सामान की कीमत करीब 9 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी सरलाई थाना कोतवाली निम्बाहेडा प्रतापसिंह उर्फ शैतानसिंह इसके साथ बरखेडा कामलिया थाना जावद जिला नीमच मध्यप्रदेश निवासी बसंतीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा।



पुलिस टीम की साल 2022 की उपलब्धियां



जनवरी 2022 से अब तक पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा थानाधिकारी फूलचन्द टेलर के निर्देशन में सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में जाप्ता कानि रतनसिंह, कानि अमीत कुमार, कानि ज्ञानप्रकाश, कानि रणजीत, कानि अशोक कुमार टीम ने अवैध हथियारो की धरपकड के 13 मुकदमो में 21 अवैध पिस्टल, 32 जिन्दा कारतूस एवं दो 12 बोर बन्दुक जब्त की, चोरी एवं नकबजनी के 18 प्रकरणो मे चोरी हुआ सम्पूर्ण माल मशरूका बरामद किया गया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित 8 ईनामी गिरफ्तार किए गए हैं।


MP News एमपी न्यूज Tractor stolen Neemuch tractor full stolen cement seized Neemuch 2 accused arrested stealing tractor Neemuch Industries Area Nimbaheda rajsthan नीमच में चोरी हुआ ट्रैक्टर नीमच में चोरी गए सीमेंट से भरा ट्रैक्टर जब्त नीमच में टैक्टर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार राजस्थान का इंडस्ट्रीज एरिया निम्बाहेड़ा