नीमच में कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी की प्रॉपर्टी पर कब होगी सफेमा की कार्रवाई,सीबीएन के संज्ञान में लेकिन फिर भी नहीं चला बुलडोजर

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
नीमच में कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी की प्रॉपर्टी पर कब होगी सफेमा की कार्रवाई,सीबीएन के संज्ञान में लेकिन फिर भी नहीं चला बुलडोजर

कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच में कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी उर्फ जयराम सिंधी की जमीनों पर सफेमा की कार्रवाई कब होगी। मामला सीबीएन के संज्ञान में है। लेकिन इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। बाबू सिंधी की गोदाम से बीते 27 अगस्त को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने 255 क्विंटल डोडाचूरा, धोलापाली और कालादाना जब्त किया था। बाबू सिंधी गेहूं की आड में डोडाचूरा की सप्लाई करता था। जिसे नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने मौके पर धर दबोचा था। बाबू सिंधी को गिरफ्तार हुए करीब 18 महीने हो चुके हैं। कई बार सीएम हेल्पलाइन, सीबीएन को शिकायत की गई लेकिन अभी तक सफेमा की कार्रवाई नहीं की गई। बाबू सिंधी का काला धन जेतपुरा कॉलोनी, हिंगोरिया, जीरन, नयागांव टोल के पास  करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी अवैध रूप से बनी हुई है। जिसकी शिकायत सीबीएन तक पहुंची। लेकिन शिकायत के बाद सफेमा की कार्रवाई नहीं हो पाई। आखिर इसकी क्या वजह की अब तक आरोपी की प्रॉपर्टी पर मामा का बुलडोजर नहीं चल सका है।



तस्कर के गुर्गे धडल्ले से काट रहे अवैध कॉलोनी 



तस्कर बाबू सिंधी भोपाल जेल में बंद है। यहां से वो अपने गुर्गों की मदद से अपनी जमीन पर कॉलोनी कटवा रहा है। इसके साथ ही सारे पैसे उसके रिश्तेदार के खाते में जमा करा रहा है। पैसों के लालच में आकर बाबू सिंधी के गुर्गे अब कॉलोनी बेचने और काटने का काम कर रहे है। ऐसा नहीं है कि यह जिला प्रशासन के संज्ञान में ना हो। लेकिन जानकारी के बाद भी प्रशासन चुप है। जो जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।



यह खबर भी पढ़िए



नर्मदापुरम में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चार लोगों ने चाकू से किया हमला, मौत, आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार



तस्कर के खिलाफ जिला प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई



एक तरफ मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों के खिलाफ अभियान चला रखा है कि तस्कर और भू- माफियाओं को प्रदेश में बख्शा नहीं जाएगा। जमीन समेत घर भी छीन लिए जाएंगे। लेकिन जिले में सीएम के आदेशों का पालन नहीं हो पा रहा है। आखिर कौन सी वजह की जिला प्रशासन आरोपी के खिलाफ सफेमा की कार्रवाई नहीं कर रहा है 


तस्कर बाबू सिंधी गिरफ्तार नीमच का कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी Shivraj bulldozer campaign no action on the property  smuggler Babu Sindhi smuggler Babu Sindhi arrested मध्यप्रदेश न्यूज Notorious smuggler Babu Sindhi Neemuch Madhya Pradesh News शिवराज का बुलडोजर अभियान तस्कर बाबू सिंधी की संपत्ति पर कार्रवाई नहीं