कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच जिले की सिंगोली तहसील क्षेत्र में कांग्रेस नेता और परिवार के लोगों के कब्जे से प्रशासन ने बेशकीमती सरकारी जमीन मुक्त कराई है। कार्रवाई के दौरान प्रशासन को विरोध का भी सामना करना पड़ा।
जिस जमीन पर सोलर प्लांट लगाना था उस जमीन पर कर रहा था खेती
जिले के कवई और बड़ी के पास करीब 70 बीघा सरकारी जमीन पर लंबे समय से बालकिशन धाकड़ और उसके परिजन कब्जा किए हुए थे। जिस पर वे खेती कर रहे थे। बालकिशन ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष हैं। इसी क्षेत्र में सरकार ने साढ़े सात मेगावॉट क्षमता के सौलर एनर्जी प्लांट स्थापना को स्वीकृति दी है। जिसका कार्य धीमी गति से चल रहा है। लेकिन जमीन पर अतिक्रमण कर की जा रही खेती प्लांट के लिए बड़ा रोड़ा थी।
यह खबर भी पढ़िए
जेसीबी की मदद से हटाया अतिक्रमण
ऐसे में प्रशासन ने पूरे दल बल के साथ पहुंचकर खेत में उग रही फसल और पक्के निर्माण को बुलडोजर और जेसीबी की मदद से बराबर कर दिया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों और महिलाओं ने विरोध किया। हालांकि प्रशासन के आला अधिकारियों और भारी संख्या में पुलिस बल के कारण कब्जा करने वालों की एक न चली। अब पुलिस प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटा है।