नीमच में कांग्रेस नेता बालकिशन धाकड़ के अवैध कब्जे से 7 करोड़ की सरकारी जमीन मुक्त कराई, 70 बीघा जमीन पर कर रहा था खेती

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
नीमच में कांग्रेस नेता बालकिशन धाकड़ के अवैध कब्जे से 7 करोड़ की सरकारी जमीन मुक्त कराई, 70 बीघा जमीन पर कर रहा था खेती

कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच जिले की सिंगोली तहसील क्षेत्र में कांग्रेस नेता और परिवार के लोगों के कब्जे से प्रशासन ने बेशकीमती सरकारी जमीन मुक्त कराई है। कार्रवाई के दौरान प्रशासन को विरोध का भी सामना करना पड़ा।



जिस जमीन पर सोलर प्लांट लगाना था उस जमीन पर कर रहा था खेती



जिले के कवई और बड़ी के पास करीब 70 बीघा सरकारी जमीन पर लंबे समय से बालकिशन धाकड़ और उसके परिजन कब्जा किए हुए थे। जिस पर वे खेती कर रहे थे। बालकिशन ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष हैं। इसी क्षेत्र में सरकार ने साढ़े सात मेगावॉट क्षमता के सौलर एनर्जी प्लांट स्थापना को स्वीकृति दी है। जिसका कार्य धीमी गति से चल रहा है। लेकिन जमीन पर अतिक्रमण कर की जा रही खेती प्लांट के लिए बड़ा रोड़ा थी। 



यह खबर भी पढ़िए



भिंड में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने अपने भृत्य को बनाया एक दिन के लिए बीईओ, सब बराबर का महसूस करें इसलिए की पहल



जेसीबी की मदद से हटाया अतिक्रमण



ऐसे में प्रशासन ने पूरे दल बल के साथ पहुंचकर खेत में उग रही फसल और पक्के निर्माण को बुलडोजर और जेसीबी की मदद से बराबर कर दिया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों और महिलाओं ने विरोध किया। हालांकि प्रशासन के आला अधिकारियों और भारी संख्या में पुलिस बल के कारण कब्जा करने वालों की एक न चली। अब पुलिस प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटा है। 


नीमच में 70 बीघा जमीन को कराया खाली कांग्रेस नेता बालकिशन धाकड़ पर एक्शन नीमच में सरकारी जमीन को कराया मुक्त नीमच में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई Action against encroachment Neemuch 70 bigha land vacated Neemuch action on Congress leader balkishan dhakad government land freed Neemuch MP News एमपी न्यूज
Advertisment