UJJAIN. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड शुक्रवार दोपहर 12.45 बजे उज्जैन पहुंचे। उनके साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी थे। वे ई-कार्ट से महाकाल लोक का भ्रमण करने के बाद महाकाल मंदिर पहुंचे। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पूजन के दौरान प्रचंड ने 100 रुद्राक्षों की माला भेंट की। रुद्राक्ष की यह माला नेपाल में बनी है। 51 हजार रुपए कैश भी चढ़ाया। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए पूजा भी करवाई। उन्होंने महानिर्वाणी अखाड़े में धोती-सोला पहनकर गर्भगृह में प्रवेश किया था। इससे पहले प्रचंड सुबह 11 बजे विशेष विमान से इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की।
शिवराज से बोले प्रचंड...ऐसा नहीं लगा कि पहली बार मिल रहे
अगुवानी के दौरान प्रचंड ने शिवराज से कहा कि आपसे मिलकर लग ही नहीं रहा है हम पहली बार मिल रहे हैं। स्वागत से बहुत अभिभूत हूं। नेपाल के पीएम ने इंदौर के स्पेशल पोहे भी खाए। प्रचंड अपनी बेटी गंगा दहल के साथ आए हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्पकमल दाहाल 'प्रचण्ड' जी के समक्ष प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंदौर की स्वच्छता की यात्रा, वेस्ट मटेरियल से कलाकृति बनाने की कला, कचरे को रियुज़, रिड्यूज़ व रिसायकल करने की RRR प्रक्रिया तथा कचरे से बायो गैस के निर्माण की विधि को प्रस्तूत किया गया। होटल मैरियट में आयोजित इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के जल संसाधन विकास मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी, इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी की उपस्थिति रही।