सहूलियत: भोपाल के वल्लभ भवन एनेक्सी के पीछे बनेगा हैलीपैड, VIP सीधे उड़ान भर सकेंगे

author-image
एडिट
New Update
सहूलियत: भोपाल के वल्लभ भवन एनेक्सी के पीछे बनेगा हैलीपैड, VIP सीधे उड़ान भर सकेंगे

भोपाल। राजधानी में वीआईपी और नेताओं की सहुलियत के लिए वल्लभ भवन एनेक्सी के पीछे हैलीपैड तैयार किया जाएगा। इसके बाद से अब वीईपी सीधा हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे। वल्लभ भवन एनेक्सी के पीछे खाली पड़ी 10 एकड़ जमीन पर यह हेलीपैड बनाया जाएगा।

स्टेट हैंगर जाने में लगता है 30 से 40 मिनट समय

मध्यप्रदेश में कहीं भी हवाई दौरे पर जाने के लिए स्टेट हैंगर तक जाना पड़ता है। वल्लभ भवन या श्यामला हिल्स से स्टेट हैंगर तक आने-जाने में तकरीबन 30से 40 मिनट का समय लगता है। किसी वीआईपी के आने के वक्त रास्ते भी रोक दिए जाते हैं जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी होती है।

1 साल का लगेगा समय

वल्लभ भवन के पीछे हैलीपेड बनने में तकरीबन एक साल का समय है। इस जगह पर सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों की मूर्तियां भी लगाई जाएंगी। एसडीएम ने जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तकरीबन 30 दिनों तक दावे-आपत्ति को बुलाया जाएगा।

new helipad behind vallabh bhawan will develop MP Bhopal The Sootr नेता वीआईपी के लिए फायदा सहुलियत 'दसूत्र' माननीयों का विकास
Advertisment