New Update
/sootr/media/post_banners/cb3829cc4dd4de695d9a0ec99209e86764950924a6687ff7fc7539e488edb69c.png)
भोपाल। राजधानी में वीआईपी और नेताओं की सहुलियत के लिए वल्लभ भवन एनेक्सी के पीछे हैलीपैड तैयार किया जाएगा। इसके बाद से अब वीईपी सीधा हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे। वल्लभ भवन एनेक्सी के पीछे खाली पड़ी 10 एकड़ जमीन पर यह हेलीपैड बनाया जाएगा।
स्टेट हैंगर जाने में लगता है 30 से 40 मिनट समय
Advertisment
मध्यप्रदेश में कहीं भी हवाई दौरे पर जाने के लिए स्टेट हैंगर तक जाना पड़ता है। वल्लभ भवन या श्यामला हिल्स से स्टेट हैंगर तक आने-जाने में तकरीबन 30से 40 मिनट का समय लगता है। किसी वीआईपी के आने के वक्त रास्ते भी रोक दिए जाते हैं जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी होती है।
1 साल का लगेगा समय
वल्लभ भवन के पीछे हैलीपेड बनने में तकरीबन एक साल का समय है। इस जगह पर सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों की मूर्तियां भी लगाई जाएंगी। एसडीएम ने जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तकरीबन 30 दिनों तक दावे-आपत्ति को बुलाया जाएगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us