BHOPAL. आरबीआई द्वारा 2000 रुपए के नोटों को चलन से वापस लेने के निर्णय के बाद लोग अब गुलाबी नोटों को खपाने के नए-नए पैतरे अपना रहे हैं। मंगलवार से भले ही बैंकों में 2000 रुपए के नोट बदलवाने वालों की कतारें लगना शुरू हो गई हैं। लेकिन कई लोगों ने 23 मई का इंतजार करने की बजाय पहले ही इन पैसों को ठिकाने लगाने का तरीका ढूंढ लिया। मार्केट से गायब 2 हजार नोट अचानक एक साथ देखकर दुकानदार भी चौंक रहे हैं। दुकानदार भी 2 हजार के नोट छुट्टे करने की बजाय पूरी कीमत का सामान देने की शर्त रख रहे हैं।
ऐसे खपा रहे गुलाबी नोट
देश में नोटबंदी 2.0 लागू होने के बाद लोगों ने उन्हें मार्केट में खपाने का नया जुगाड़ बनाया है। कुछ लोग जहां 2 हजार के नोट को खपाने के लिए महीनेभर की शराब तक का स्टॉक खरीद रहे हैं। तो वहीं, कई लोगों ने नोटों के चलन से बाहर होने से पहले गोवा में हनीमून मनाने की प्लानिंग कर ली है। कोई व्हीकल में पेट्रोल-डीजल की टंकी फुल करवा रहे हैं, तो वहीं महिलाएं महंगे दाम की परवाह किए बगैर गोल्ड की खरीदारी में जुटी हैं।
ये भी पढ़ें...
महीने भर की शराब एक साथ खरीद रहे लोग
एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक शराब दुकान के सेल्समैन विपिन सिंह ने बताया कि उन्होंने पिछले दो साल से 2 हजार के नोट नहीं देखे थे। लोग हजारों की शराब खरीदते थे तो 500 रुपए के नोट ही देते थे। जब से आरबीआई के 2 हजार के नोट को चलन से बाहर करने का आदेश आया है। लोग अब 2 हजार रुपए लेकर शराब खरीदने आ रहे हैं। कई लोग तो महीने भर की शराब का स्टॉक खरीद कर ले गए।
गुलाबी नोट खपाने बनाया हनीमून ट्रिप्र
जोधपुर के निरंजन चौधरी ने बताया कि उनकी वाइफ हर महीने घर खर्च से पैसे बचाकर बचत करती हैं। आरबीआई का 2000 के नोट का आदेश आने के बाद उन्होंने वाइफ से पूछा की घर में 2 हजार के नोट हैं क्या? उसने बताया कि उसके पास 20 नोट हैं, लेकिन बैंक से चेंज नहीं करवाएंगी। काफी टाइम से हनीमून का प्लान बना रहे थे तो इन पैसों से गोवा घूमने का टूर बना लिया। हम सभी फ्रेंड्स 2 हजार के नोट को यूज करने के लिए परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाया है।
महिलाएं खरीद रही गोल्ड
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के पूर्व बोर्ड ऑफ डायरेक्टर प्रेम प्रकाश सोनी ने बताया कि परिवार में सबसे ज्यादा बचत महिलाएं करती हैं। अब महिलाएं सबसे ज्यादा गोल्ड खरीदने आ रही हैं। महिलाओं का तर्क है कि नोट बदलने पर पैसे खर्च हो जाएंगे, लेकिन गोल्ड लेने पर पैसा गोल्ड के रूप में इन्वेस्टमेंट बन जाएगा।
नई कार खरीदी
जोधपुर के तरुण ने बताया कि उसने करीब दो साल पहले कार लेने का प्लान बनाया था। उस समय उन्होंने 1 लाख रुपए डाउन पेमेंट के बचा कर रखे थे। एक लाख रुपए में अधिकतर नोट 2 हजार रुपए के थे। पहले सोचा कि बैंक में जाकर रुपए जमा करवा दूं। लेकिन फैमिली ने नई कार लेने का दबाव बनाया तो सोमवार 23 मई को मैंने नई कार खरीद ली। कार की डाउन पेमेंट में सभी 2 हजार रुपए के नोट थे। शोरूम में भी आसानी से 2 के नोट ले लिए। पेट्रोल पंप के संचालक शुभम गुलेछा ने अब लोग आम खरीदारी 2 हजार रुपए से करके नोट को निकाल रहे हैं। हमारे यहां अब 2 हजार रुपए के नोट दो गुना आने लगे हैं। साथ ही 2000 के नोट लेकर लोग अपनी बाइक और गाड़ियों की पेट्रोल-डीजल टंकी फुल करवा रहे हैं।
बैंकों में 2 हजार के नोट जमा कराने पहुंचे लोग
जयपुर में रहने वाले मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मैं प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हूं। मेरा बैंक अकाउंट बापू नगर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में है। मेरे पास 2 हजार रुपए के कुछ नोट थे। ऐसे में सोमवार को ही बैंक खाते में रुपए जमा करवा दिए थे। पैसे जमा करवाने में कोई दिक्कत नहीं आई। हमेशा की तरह डिपोजिट स्लिप भरी और पैसे जमा करवाए। 2 हजार रुपए के नोट जमा कराने के लिए मुझे अलग से कोई डिटेल नहीं भरनी पड़ी। न ही कोई आईडी मांगी गई।