जिला अस्पताल से बच्चा चोरी: कटनी में शिशु वार्ड से तीन दिन का नवजात चोरी

author-image
एडिट
New Update
जिला अस्पताल से बच्चा चोरी: कटनी में शिशु वार्ड से तीन दिन का नवजात चोरी

कटनी. जिला अस्पताल (katni hospital) के अंदर स्थित प्रसूता वार्ड से सोमवार दोपहर एक महिला का तीन दिन का नवजात बच्चा चोरी हो गया। इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जिस महिला ने बच्चा चोरी किया है। उसके पास ढाई महीने का एक और बच्चा था। घटना के बाद से ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

प्रसूता वार्ड में भर्ती थी महिला

पुलिस ने बताया कि भट्टा मोहल्ला निवासी गोमती बाई पति सरजू आदिवासी 21 अगस्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुबह 10 बजे महिला की डिलेवरी हुई और एक शिशु (newborn baby) को जन्म दिया। महिला को जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड (maternity ward) में भर्ती किया गया था। सोमवार दोपहर प्रसूता वार्ड में एक महिला आकर बैठी हुई थी। इसी दौरान करीब 4 बजे महिला का नवजात शिशु चोरी हो गया।  

पुलिस जांच में जुटी

सीएसपी (CSP) शशिकांत शुक्ला ने बताया कि जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड से बच्चा चोरी होने की सूचना मिली थी। बच्ची की पड़ताल के लिए पुलिस द्वारा शहर सीमा और स्टेशन पर नाकाबंदी की गई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है। 

jila asptaal जिला अस्पताल से बच्ची चोरी katni jila asptaal baccha chor baccha chori newborn baby chori The Sootr Katni