MP कैबिनेट फैसले: कोचिंग 100% क्षमता के साथ खुलेंगी, शादी में 200-300 लोग जुट सकेंगे

author-image
एडिट
New Update
MP कैबिनेट फैसले: कोचिंग 100% क्षमता के साथ खुलेंगी, शादी में 200-300 लोग जुट सकेंगे

भोपाल. मध्यप्रदेश कैबिनेट (MP Cabinet) की 5 अक्टूबर को बैठक हुई। इस बैठक में कैबिनेट ने कई अहम प्रस्ताव पास किए। मीटिंग में सरकार ने दुर्गा पूजा (Navratri) और दशहरे (Dussehra) के लिए नई गाइडलाइन (New Guideline) तय की है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि के दौरान पंडालों में गरबे की छूट रहेगी लेकिन कमर्शियल गरबा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की गाइडलाइन के मुताबिक डीजे (DJ) और ढोल को छूट दी गई है। साथ ही झांकियों के चल समारोह नहीं निकाले जाएगे।

कोचिंग और जिम 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेगी

नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक, कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes) को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की कैबिनेट ने सहमति दी है। थियेटर 50 फीसदी क्षमता के साथ ही रखे हैं लेकिन जिम (GYM) को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया गया है। विवाह (Marriage Guideline) के आयोजन में 200 से 300 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। इसके अलावा अंतिम संस्कार में भी 200 लोग शामिल हो सकते हैं। स्टेडियम भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया गया है। गणेश उत्सव में सरकार ने लागू किए थे, वहीं नियम दुर्गा पूजा में भी लागू रहेंगे। ये गाइडलाइन 15 अक्टूबर से लागू की जाएगी। 

अटल प्रगति पथ के लिए बड़ा फैसला

कैबिनेट ने अटल प्रगति पथ एक्सप्रेस वे (Atal Pragati Path) निर्माण के लिए निजी भूमि की शासकीय भूमि से अदला-बदली के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही मध्य प्रदेश में इस प्रोजेक्ट के लिए निजी जमीन के बदले राज्य सरकार अन्य स्थान पर दो गुना जमीन देने का फैसला कैबिनेट ने लिया है। अटल प्रगति एक्सप्रेस वे मध्यप्रदेश के श्योपुर (Sheopur), मुरैना (Morena) और भिण्ड (Bhind) जिले से होकर गुजरेगा। पथ की मध्यप्रदेश में कुल लंबाई 313 किलोमीटर है। 

मिल्क पावडर प्लांट स्थापित होगा

इंदौर सहकारी दुग्ध संघ में 80 करोड़ रुपये की लागत से 30 टन प्रतिदिन क्षमता का मिल्क पावडर प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसके लिए 50 करोड़ रुपये की ऋण सहायता राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम से प्राप्त करने सरकार गारंटी देगी।

बड़े स्तर पर रावण दहन के लिए लेनी होगी अनुमति

नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक, सरकार ने दशहरे पर रावण के पुतले के दहन को लेकर भी गाइडलाइन जारी कर दी है। कॉलोनी या सोसायटियों में पुतलों का दहन हो सकेगा, लेकिन यदि बड़े स्थान पर रावण दहन किया जाएगा तो उसके लिए पहले से प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

BJP mp cabinet Shivraj cabinet meeting mp cabinet deicision cabinet breafing CONGRESS शिवराज कैबिनेट के फैसले The Sootr CM Shivraj शिवराज कैबिनेट कैबिनेट मीटिंग