नर्मदापुरम में नरभक्षी बाघ होने की खबर, महिला को गुफा में घसीटकर ले गया, परिजन ने कपड़े-पायल से पहचाना

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
नर्मदापुरम में नरभक्षी बाघ होने की खबर, महिला को गुफा में घसीटकर ले गया, परिजन ने कपड़े-पायल से पहचाना

BHOPAL. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक बाघ ने महिला पर प्राण घातक हमला कर उसे खा लिया। दरअसल, बाघ महिला को घसीटकर गुफा में ले गया और पूरा धड़ खा लिया। महिला के केवल पैर का हिस्सा बचा हुआ है। वन विभाग व पुलिस की टीम ने मृत महिला के परिजनों को बुलाया, जिसके बाल, कपड़े, पायल से उसकी पहचान की गई। परिजन ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर थी। पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव का बचा हुआ हिस्सा बरामद कर अस्पताल पहुंचाया है।



परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी



स्टेशन रोड थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह चौहान ने बताया कि महिला गुरुवार से लापता थी। ग्राम धार गांव निवासी देवक सिंह ठाकुर ने उसकी मां रसी बाई (55) की गुमशुदगी लिखाई थी। 2 जून शाम करीब 5 बजे फॉरेस्ट रेंजर बीआर पदाम ने पिपरिया क्षेत्र के धार गांव मोहरीकला के जंगल में पहाड़ी गुफा में एक महिला का शव मिलने की सूचना दी थी। मौके पर फॉरेस्ट और पुलिस ने पहुंचकर जांच की तो यह गुमशुदा महिला निकली। घटनास्थल के आसपास बाघ के पगमार्क मिले हैं। SDO फॉरेस्ट का कहना है तत्काल परिजन को 10 हजार रुपए बतौर मुआवजा दिए हैं। शासन की योजना के तहत 8 लाख की सहायता राशि स्वीकृत होगी।



ये भी पढ़ें...



उज्जैन के महाकाल लोक में त्रिपुरासुर वध का रथ खतरे में, स्ट्रक्चर कमजोर, एक्सपर्ट बोले- कलश गिरेंगे, कारण- ये चिपके हुए हैं



जिले में दूसरी मौत



बाघ के हमले से दूसरी महिला की मौत बाघ के हमले से जिले में यह दूसरी मौत की घटना है। इसके पूर्व नर्मदापुरम में ही मटकुली गोगांव की रहने वाली महिला पर भी बाघ ने हमला किया था। आदमखोर बाघ महिला को खा गया था। तब आदिवासी समुदाय द्वारा काफी बवाल मचाया गया था। इस दौरान वन चौकी में आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया था। बड़ी मुश्किल से स्थिति नियंत्रित हो पाई थी। एक बार पुनः बाघ के महिला का शिकार किए जाने से इलाके में भय व दहशत का वातावरण निर्मित हो गया है।


MP News एमपी न्यूज Narmadapuram News नर्मदापुरम न्यूज man eating tiger in narmadapuram tiger attacked woman tiger attacked नर्मदापुरम में नरभक्षी बाघ बाघ ने महिला पर किया हमला बाघ ने किया हमला