theSootrLogo
theSootrLogo
MP News- मध्यप्रदेश में फेक पोस्ट वायरल देवास में नर्मदे युवा सेना के क्रिकेट टूर्नामेंट कराने की खबर झूठी, वायरल हो रही फेक पोस्ट; संयोजक प्रवेश अग्रवाल ने इसे साजिश कहा
undefined
Sootr
6/1/23, 3:49 PM (अपडेटेड 6/1/23, 9:58 PM)

DEWAS. देवास में रॉयल ब्रिगेड के क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद आज अचानक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें नर्मदे युवा सेना द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट कराए जाने की बात कही गई। इस पोस्टर में नर्मदा युवा क्रिकेट टूर्नामेंट कमिंग सून लिखा है। इसका पहला पुरस्कार महिंद्रा थार, दूसरा पुरस्कार एक्सयूवी 300 और तीसरा पुरस्कार रॉयल इनफील्ड बुलेट की फोटो के साथ लिखा है, लेकिन ये पोस्ट पूरी तरह से फेक है। नर्मदा युवा सेना के संयोजक और कांग्रेसी नेता प्रवेश अग्रवाल ने इसे फर्जी बताया है।


प्रवेश अग्रवाल ने क्या कहा?


नर्मदा युवा सेना के संयोजक कांग्रेसी नेता प्रवेश अग्रवाल को जैसे ही फेक पोस्ट की बात पता चली तो उन्होंने इस पोस्टर को फेक बताते हुए कहा कि ये चुनावी वर्ष है, इस तरह की फेक खबरों को बिना कन्फर्म किए फॉरवर्ड नहीं क।रें उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया। प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि ये कृत्य क्रिकेट प्रेमियों को भ्रमित करने का किया जा रहा है। हालांकि अभी तक उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।


ये खबर भी पढ़िए..


महू में मंत्री उषा की कार्यशैली से नाखुश बीजेपी नेता! डॉ. निशांत खरे को टिकट देने की मांग, स्थानीय नेता खींच रहे एक-दूसरे की टांग


पिछले 1 साल से देवास में सक्रिय हैं प्रवेश अग्रवाल


आपको बता दें कि प्रवेश अग्रवाल नर्मदा युवा सेना के संयोजक हैं और इंदौर के रहने वाले हैं। पिछले 1 साल से वे देवास शहर में सक्रिय हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस से प्रबल दावेदार हैं। प्रवेश अग्रवाल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सोनकच्छ से विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के करीबी माने जाते हैं। देवास में पिछले कुछ समय में उन्होंने कई सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में अच्छी-खासी रुचि दिखाई है और वे देवास शहर से कांग्रेस की राजनीति में काफी सक्रिय हैं। नर्मदा युवा सेना के नाम से पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने इसे पूरी तरह भ्रामक बताया है।


द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
Narmade Yuva Sena in Dewas the news of conducting cricket tournament is false fake post viral Convenor Pravesh Agarwal Sajjan Singh Verma देवास में नर्मदे युवा सेना क्रिकेट टूर्नामेंट कराने की खबर झूठी फेक पोस्ट वायरल संयोजक प्रवेश अग्रवाल सज्जन सिंह वर्मा
ताजा खबर