भोपाल। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने सरकार से ज्यादा दरों पर विज्ञापन हासिल करने के लिए सर्कुलेशन के आंकड़ों में ह्रेरफेर वाले 3 अखबारों (News Paper) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है। जबलपुर (Jabalpur) से प्रकाशित होने वाले ये अखबार दैनिक जयलोक, दैनिक युगश्रेष्ठ और दैनिक दल सागर हैं। इन अखबारों के प्रकाशकों ने केंद्र सरकार की एजेंसी डीएवीपी (DAVP) से ऊंची दरों पर विज्ञापन हासिल करने के लिए सर्कुलेशन (Circulation) के आंकड़ों में फेरबदल कर सरकार को लाखों रुपयों का नुकसान पहुंचाया है।
विज्ञापन की ऊंची दर के लिए कागजों पर ज्यादा सर्कुलेशन
सीबीआई ने संबंधित अखबारों के खिलाफ शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इन तीनों अखबारों के संचालक अजीत कुमार वर्मा (दैनिक जयलोक), विजय चंगवानी (दैनिक युगश्रेष्ठ) और प्रमोद शर्मा (दैनिक दल सागर) के खिलाफ मामला दर्ज कर सर्कुलेशन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक तीनों अखबारों के संचालक हकीकत से ज्यादा सर्कुलेशन के आंकड़े दिखाकर डीएवीपी (DAVP) से ज्यादा दरों पर विज्ञापन (Advertisement) हासिल कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि दैनिक जयलोक अखबार के प्रकाशक पर ये भी आरोप है कि वे अखबार जबलपुर से प्रकाशित करते हैं, लेकिन उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अखबार सिवनी (Seoni) में रजिस्टर्ड करवा लिया।
क्या है डीएवीपी
डीएवीपी यानी डायरेक्ट्रेट ऑफ एडवरटाइजिंग एंड विजुअल पब्लिसिटी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आधीन काम करता है। यह संस्था सर्कुलेशन के आंकड़ों के आधार पर अखबारों को विज्ञापन जारी करने का काम करती है। समय- समय पर डीएवीपी विज्ञापन जारी करने की पॉलिसी में बदलाव भी करती है। डीएवीपी अखबारों के सर्कुलेशन के आधार पर विज्ञापन की दरें तय करता है। अखबारों पर आरोप इसलिए लगते हैं कि वो सर्कुलेशन के आंकड़ें वास्तविक संख्या से कहीं ज्यादा दिखाकर डीएवीपी से ज्यादा दरों पर विज्ञापन हासिल करते हैं।
जानिए सरकारी आंकड़ों में किस अखबार का कितना सर्कुलेशन
द सूत्र के जागरूक पाठक के नाते आपको जानना जरूरी है कि मप्र के चार प्रमुख शहरों भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), ग्वालियर (Gwalior) और जबलपुर (Jabalpur) से छपने वाले बड़े अखबारों का सर्कुलेशन क्या है। आपको अखबारों के जो आंकड़े बताए जा रहे हैं वे डीएवीपी की वेबसाइट से निकाले गए हैं। वेबसाइट पर दर्ज सभी अखबारों के सर्कुलेशन के आंकड़े अगस्त 2021 तक की अवधि के हैं।
मप्र के चार प्रमुख शहरों में अखबारों का सर्कुलेशन अगस्त-2021 तक-
भोपाल
अखबार का नाम सर्कुलेशन
प्रदेश टुडे 238694
राज एक्सप्रेस 227123
दैनिक भास्कर 224673
पत्रिका 223267
दैनिक जागरण 199981
नवभारत 135451
पीपुल्स समाचार 111376
सत्ता सुधार 107240
इंदौर
नईदुनिया 256448
दैनिक भास्कर 252761
पत्रिका 241578
राज एक्सप्रेस 228122
अग्निबाण 140533
पीपुल्स समाचार 101048
प्रदेश टुडे 100770
प्रभात किरण 100162
ग्वालियर
राज एक्सप्रेस 172900
प्रदेश टुडे 149574
दैनिक भास्कर 135872
पत्रिका 114606
सत्ता सुधार 86586
जबलपुर
दैनिक भास्कर 197627
राज एक्सप्रेस 181076
प्रदेश टुडे 162199
नवभारत 115070
हरिभूमि 109274
पत्रिका 107871