Seoni, Vinod Yadav. सिवनी में टैरर फंडिंग से जुड़े मामले में एनआईए की टीम ने दबिश दी। स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची एनआईए की टीम ने 3 घरों की तलाशी ली। तलाशी में टीम को एक हार्ड डिस्क, आपत्तिजनक साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुई हैं। एनआईए की टीम मौके से दो आरोपियों को अपने साथ हिरासत में लेकर जबलपुर रवाना हुई है।
इस मामले में सिवनी के एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि टैरर फंडिंग से जुड़े मामले को लेकर यह कार्रवाई हुई। एनआईए की टीम के साथ मध्यप्रदेश पुलिस की टीम भी मौजूद रही। भगतसिंह वार्ड और शहीद वार्ड के 3 घरों में यह छापेमार कार्रवाई की गई। टीम ने आरोपी अकरम, शोएब खान और अब्दुल अजीज नाम के आरोपियों के यहां कार्रवाई की। जहां से हार्डडिस्क, आपत्तिजनक साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जब्त किया गया है।
- यह भी पढ़ें
उधर एनआईए ने शोएब खान और अब्दुल अजीज को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि साल 2021 में दिल्ली में यह मामला दर्ज हुआ था। जिसकी जांच के लिए टीम सिवनी पहुंची थी। एनआईए को सुराग मिला था कि देश में अशांति फैलाने और आतंकी गतिविधियों के लिए विदेश से पैसा भेजा जा रहा है।
पूछताछ के बाद एक आरोपी को छोड़ा
एसपी ने बताया कि कुछ लोगों के घर पर अवैध गतिविधियां होने की आशंका एनआईए को थी। जिसके चलते अब्दुल अजीज और शोएब को एनआईए की टीम अपने साथ ले गई है। वहीं तीसरे शख्स अकरम के घर पर भी कार्रवाई हुई थी। टीम ने उससे पूछताछ की और फिर उसे छोड़ दिया गया। मौके से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिन्हें एनआईए अपने साथ ले गई है।
सूत्रों की मानें तो जिन दो लोगों को एनआईए ने हिरासत में लिया है, उनसे संदिग्ध लेन-देन और आपत्तिजनक साहित्य के संबंध में पूछताछ की जाएगी। मुमकिन है कि उनके जिन लोगों के साथ लिंक थे, उन्हें भी दबोचा जाए। ऐसे में माना जा रहा है कि टेरर फंडिंग मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ रही एनआईए और भी गिरफ्तारियां कर सकती है।