राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा में NIA और ATS की छापेमारी, 11 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा में NIA और ATS की छापेमारी,  11 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया

BHOPAL. मध्यप्रदेश में NIA और ATS का छापेमारी की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल के 4 इलाकों में दोनों एजेंसियों के अफसरों ने छापे मारे हैं। भोपाल से 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए संदिग्ध आतंकियों के  HUT (हिज्ब उत तहरीर) से लिंक है। भोपाल के साथ ही छिंदवाड़ा में भी एजेंसियों ने दबिश दी है, यहां से भी एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों में भोपाल गैस पीड़ित संगठन चिंगारी ट्रस्ट से जुड़ा मोहम्मद वसीम भी शामिल है।



इनपुट के आधार पर सुबह जल्दी मारे गए छापे



सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NIA के इनपुट पर ATS ने यह रेड की है आज सुबह 5 से 6 के बीच मारी है। राजधानी में 10 टीमों ने भोपाल के ऐशबाग और बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी और बाग फरहतअफजा से टीम ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों के पास से संदिग्ध दस्तावेज और देश विरोधी सामग्री मिली है। वहीं छिंदवाड़ा में भी टीम ने इनपुच के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए संदिग्धों को  HUT (हिज्ब उत तहरीर)  नाम के संगठन से संबंध हैं। आपको बता दें कि पहले भी एमपी से JMB, PFI, अलसुफा के बाद अब HUT के संदिग्ध आंतकी पकड़े गए हैं।



आईएसआईएस से भी खतरनाक है HUT



कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) सबकी नजरों से बचते हुए अपनी कट्टरपंथी विचारधारा को तेजी से फैला रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये संगठन ISIS से भी ज्यादा खतरनाक है। इसने लगभग 50 देशों में अपनी विचारधारा को फैलाया है। संगठन 1952 में यरूशलेम में बना है। लंदन में इसका हेड क्वार्टर है। इस संगठन की मध्य एशिया, यूरोप, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया में शाखाएं हैं। दक्षिण एशिया में पाकिस्तान और बांग्लादेश इसके बड़े ठिकाने है।

 



खबर अपड़ट हो रही है....


मध्यप्रदेश समाचार ATS action Madhya Pradesh crime news NIA raid terrorists caught from Madhya Pradesh 6 suspected terrorists detained एनआईए की छापेमारी एटीएस की कार्रवाई मध्यप्रदेश से आंतकी पकड़ाए 6 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया