भोपाल में खुला NIA का थाना, गजट नोटिफिकेशन जारी; पूरे प्रदेश में आतंकी गतिविधियों पर रखेगी नजर

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भोपाल में खुला NIA का थाना, गजट नोटिफिकेशन जारी; पूरे प्रदेश में आतंकी गतिविधियों पर रखेगी नजर

BHOPAL. मध्य प्रदेश में आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने एक बड़ी पहल की है। एनआई ने मध्य प्रदेश में अपना स्थायी ठिकाना बना लिया है, सेंट्रल एजेंसी का भोपाल के जहांगीराबाद में थाना खोल दिया गया है। गृह विभाग से इस बारे में गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। इस थाने का कार्यक्षेत्र पूरा मध्य प्रदेश रहेगा। NIA के इस थाने के लिए फिलहाल ओल्ड क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट की बिल्डिंग दी गई है। अभी यहीं से एजेंसी अपना काम संचालित करेगी।



पूरे मध्य प्रदेश पर रखेगी नजर



आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार आतंकियों को ट्रेस करने के लिए एनआईए कार्रवाई करती रही है, राजधानी भोपाल में 13 मार्च 2022 को जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के कुछ आतंकी पकड़े गए थे। तो वहीं इसके बाद रतलाम में सूफा के आतंकी विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किए गए थे। मध्य प्रदेश से ही पिछले दिनों PFI के कुछ सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया था, इन सभी घटनाओं में संदिग्धों को गिरफ्तारी और इनके खिलाफ की गई कार्रवाई में NIA की भूमिका अहम थी, और तब ही से सेंट्रल एजेंसी का थाना भोपाल में खोलने के लिए प्रयास जारी थे। देश के 12 राज्यों में एजेंसी की शाखाएं हैं। अब मध्य प्रदेश को मिलाकर देश में 13 शाखाएं हो गई हैं। जांच-पड़ताल के लिए एजेंसी को प्रदेश पुलिस से प्रतिनियुक्ति पर 50 अधिकारी और कर्मचारी भी दिए गए हैं।


NIA in Bhopal terrorist activity Central Agency NIA JMB terrorists jahangirabad bhopal भोपाल में एनआईए आतंकी गतिविधि पर नजर सेंट्रल एजेंसी जेएमबी आतंकी जहांगीराहबाद में थाना