जावरा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाकर सेफ्टी नियमों को तोड़ा है। उन्होंने 16 सितंबर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज स्पीड में गाड़ी चलाई। मध्यप्रदेश के जावरा में यह मामला सामने आया है। हालांकि, बताया गया है कि उन्होंने सड़क की क्वालिटी को जांचने के लिए ऐसा किया है। इस दौरान का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें वह कंस्ट्रक्शन अधिकारी से 170 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चलाने की बात कह रहे हैं।
अलर्ट बीप तक चली गाड़ी
गडकरी एक्सप्रेसवे के कंस्ट्रक्शन वाले हिस्से में पहुंचे और मशीनों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने ये कहा कि यहां पर छोटा प्लेन तक उतर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने यूटर्न लिया और अधिकारी से गाड़ी की स्पीड बढ़ाने को कहा। साथ ही आगे ध्यान देने की बात कही। जब कार की स्पीड 120km/h से ऊपर चली गई तब स्पीड अलर्ट की बीप आने लगी, लेकिन मंत्री जी स्पीड बढ़वाते रहे। जब कार की स्पीड 170km/h तक पहुंच गई तब इसे मेंटेन किया गया।
नियमों को तोड़कर चलाई गाड़ी
नए सेफ्टी नियमों के चलते कार में स्पीड अलर्ट दिया जाने लगा है। जब कार की स्पीड 120km/h से ऊपर होने लगती है तब अंदर एक बीप बजना शुरू हो जाता है। यह स्पीड का अलर्ट होता है। वहीं, गडकरी ने कार को 170km/h की रफ्तार से दौड़ाया। जबकि 2019 में 214km/h की स्पीड के चलने वाली मर्सिडीज पर 2000 रुपए का ई-चालान जाता है। चालान नहीं भरने की कंडीशन में ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तत तक किया जा सकता है।