इंदौर में बूस्टर डोज लगाने वाले 5 दिन में 7 गुना, 20 लाख आबादी के लिए बूस्टर डोज नहीं, कोवीशील्ड की मांग , लेकिन उपलब्ध नहीं

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर में बूस्टर डोज लगाने वाले 5 दिन में 7 गुना, 20 लाख आबादी के लिए बूस्टर डोज नहीं,  कोवीशील्ड की मांग , लेकिन उपलब्ध नहीं

संजय गुप्ता, INDORE. चीन में कोरोना से हाल बेहाल होने के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिन्हें देखकर इंदौर में भी लोगों के बीच स्वत: सतर्कता बरती जा रही है। इसी कारण बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या पांच दिन में सात गुना बढ़ गई है। पांच दिन पहले तक इंदौर में औसतन 50 से 100 लोग बूस्टर डोज ले रहे थे, लेकिन शनिवार के दिन 790 लोगों ने बूस्टर डोज लिया। इंदौर जिला प्रशासन ने बूस्टर डोज किन सेंटर पर लग रहे हैं, इसकी भी जानकारी ग्रुपों पर डाल दी है। लेकिन इन सभी के बीच जिले की 20 लाख से ज्यादा आबादी के पास बूस्टर डोज का विकल्प ही नहीं है। जिले की 18 साल से अधिक उम्र वाली करीब 30 लाख की आबादी में से करीब 25 लाख लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन ही लगा है, और इन्हें बूस्टर डोज के लिए यही डोज चाहिए जो मप्र तो क्या केंद्र के पास भी मौजूद नहीं है।



केंद्र के पास ही केवल तीन लाख कोविशील्ड का स्टॉक



कोविशील्ड वैक्सीन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट जिसके मालिक साइरस पूनावाला है, द्वारा बनाई जा रही है। केंद्र के पास कुल 81 लाख वैक्सीन डोज का स्टॉक मौजूद है, इसमें से कोविशील्ड केवल तीन लाख है, बाकी 78 लाख डोज कोवैक्सिन का है जो भारत बायोटेक द्वारा बनाई जा रही है। वहीं मप्र में इसकी तंगी है, इंदौर जिले में तो एक भी डोज का स्ट़ॉक नहीं है। 



यह है डोज की गाइडलाइन



वैक्सीन प्रभारी डॉ. तरूण गुप्ता ने बताया कि बीते चार-पांच दिनों में बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। कोविशील्ड वाले वैक्सीनेटेड लोगों के बूस्टर डोज पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि गाइडलाइन के हिसाब से कोविशील्ड वाले केवल उसी वैक्सीन का ही बूस्टर डोज ले सकते हैं। अभी जिले में यह स्ट़ॉक में नहीं है और शासन स्तर पर इसकी डिमांड भेजी हुई है। जैसे ही प्रदेश स्तर पर यह उपलब्ध होगी, इंदौर जिले को मिलेगी और इसके भी बूस्टर डोज लग सकेंगे। 



अभी 11 केंद्रों पर फ्री लग रहा बूस्टर डोज



इंदौर में अभी 11 केंद्रों पर बूस्टर डोज लग रहा है। हर केंद्र पर 200 डोज रखे गए हैं, हालांकि यह केवल कोवैक्सीन डोज ही है। इन केंद्रों पर यह फ्री में लग रहा है। कुछ निजी अस्पताल में करीब 400 रुपए लेकर बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं।


Indore News इंदौर न्यूज Madhya Pradesh Corona case Lockdown MP Health System Covishield Vaccine मध्य प्रदेश कोराना संकट लॉकडॉउन एमपी हेल्थ सिस्टम कोवीशील्ड वैक्सीन