/sootr/media/post_banners/5cc15d67e02b7db03790c0e071169d742623b57758dbdbcfd0a51c4024ceecb2.jpeg)
आशीष मालवीय, Ashoknagar. बीते दिन हुई शहर में एक बारात की खासी चर्चा हो रही है। जहां पर दूल्हे ने बिजली कटौती का अजीब तरीके से विरोध किया। दूल्हे राजा अपनी पगड़ी में लाईट और गले में भी लाइट की माला पहनकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचे। लाइट वाले दूल्हे को देखने के लिए आमजनों में खासी होड़ देखी गई। दरअसल पूरा मामला अशोकनगर जिले के ईशागढ़ का है, जहां अगरिया समुदाय में राजस्थान से बारात आई थी, और चुंगी नाका स्थित गहोरा रोड पर बारात निकाली जा रही थी। अंधेरे में दूल्हा दिखाई तक नहीं दे रहा था इसी बीच दूल्हे को लाइट से बनी जगमगाती माला और पगड़ी पहना दी गई। जोकि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। रास्ते में लाइट वाले दूल्हे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
बिजली जाने से बदल गईं थी दुल्हनें
इससे उज्जैन के असलाना गांव में माता पूजन के दौरान बिजली जाने से दो दुल्हने आपस में बदल गई थी। इसके बाद यह शादी खासी चर्चा में रही। वे अपने पति के साथ नहीं बैठते हुए दूसरे दूल्हे के साथ रस्म करने लगी। जब फेरे के लिए दुल्हन को दूल्हे के पास बैठाया गया तो अफरा तफरी मच गई। दोनों परिवार में विवाद भी हुआ, लेकिन आपस में बैठकर सभी ने जिस दूल्हे से दुल्हन का रिश्ता तय हुआ था उसके साथ फेरे करवाकर दोनों दुल्हनों की विदाई की।
उर्जा मंत्री के पास है जिले का प्रभार
अशोकनगर में बिजली कटौती से आमजन का हाल बेहाल है। बिजली कटौती को लेकर रहवासियों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। आपको बता दें कि, अशोकनगर जिले का प्रभार उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के पास है।