भोपाल में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा की अनुमति नहीं, पवैया बोले - मुहर्रम और ताजिए भी हिंदू बस्तियों से निकलना नहीं चाहिए

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
भोपाल में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा की अनुमति नहीं, पवैया बोले - मुहर्रम और ताजिए भी हिंदू बस्तियों से निकलना नहीं चाहिए

Bhopal. भोपाल में प्रशासन ने रामनवमीं पर बंगाल, बिहार और गुजरात में हुई घटनाओं के चलते हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। भोपाल प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ बीजेपी के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने खुला विरोध किया है। उन्होंने भी ऐलानिया कह दिया है कि यदि हनुमान जन्मोत्सव पर काजी कैंप रूट पर शोभायात्रा निकालने की इजाजत प्रशासन नहीं दे रहा है तो मोहर्रम और ताजियों को भी हिंदू बस्तियों से जाने की इजाजत नहीं मिलना चाहिए। पवैया ने इस मुद्दे पर ट्वीट के जरिए अपनी राय जाहिर की है। 





यह लिखा ट्वीट में





जयभान सिंह पवैया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किसी भी राज्य का प्रशासन यदि हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्राओं को अल्पसंख्यक बस्तियों से जाने की इजाजत नहीं दे रहा है तो फिर वह यह भी तय करे कि मोहर्रम और ताजियों के जुलूस भी हिंदू बस्तियों से निकालने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कानून और नियमों की कसौटी दोहरी नहीं हो सकती। 







— jai bhan singh pawaiya (@PawaiyaJai) April 5, 2023







  • यह भी पढ़ें



  • दिग्विजय ने गुलाम नबी को दगाबाज बताया, बोले-कांग्रेस को क्या एक्सपोज और डिमॉलिश करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी तो बचा लीजिए






  • दरअसल, ओल्ड भोपाल में बीते 15 साल से शोभा यात्रा निकली जा रही है। यह यात्रा श्री शिव बाबा धार्मिक सांस्कृतिक सेवा समिति के द्वारा निकाली जाती है, जो खेड़ापति हनुमान मंदिर छोला से डीआईजी बंगला चौराहा, काजी कैंप, सिंधी कॉलोनी चौराहे से होते हुए हनुमान मंदिर, उदासीन अखाड़ा पुतली घर पर यात्रा का समापन होता है, लेकिन इस बार काजी कैंप रूट पर पुलिस ने यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। जिससे बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर नाराजगी जताई है।





    जब गरज उठे थे बाल ठाकरे







    सालों पुरानी बात है जब आतंकी संगठनों ने कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर गैरकानूनी रोक लगा दी थी। उस पर मुंबई में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने ऐलानिया कह दिया था कि मैं भी देखता हूं कि मुंबई से हज के लिए कितने हजयात्री फ्लाइट पकड़ पाते हैं। नतीजा यह रहा था कि चंद दिनों में अमरनाथ यात्रा बहाल हो गई थी। 







     



    पवैया ऑन फायर हनुमान जयंती जुलूस Bhopal News जयभान सिंह पवैया Pawaiya on fire Hanuman Jayanti procession भोपाल न्यूज़ Jaibhan Singh Pawaiya