भोपाल में अवैध कॉलोनियों पर तीन दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई, मालीखेड़ी में 30 अवैध कॉलोनियों को नोटिस, एप्रोच रोड उखाड़ी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में अवैध कॉलोनियों पर तीन दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई, मालीखेड़ी में 30 अवैध कॉलोनियों को नोटिस, एप्रोच रोड उखाड़ी

BHOPAL. राजधानी में अवैध कॉलोनियों को लेकर गुरुवार (4 मई) को जिला प्रशासन ने तीन दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें विदिशा रोड स्थित मालीखेड़ी में  30 अवैध कॉलोनियों को नोटिस जारी किए हैं और अवैध कॉलोनी के पक्के स्ट्रक्चर और एप्रोच रोड को उखाड़ दिया गया। इस कॉलोनी की नगर निगम और एनएनसीपी (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) से परमिशन नहीं ली गई थी। इसके चलते यह कार्रवाई की गई। इस दौरान दो थानों की पुलिस को तैनात किया गया था।



विरोध की आशंका के चलते भारी पुलिस तैनात



जिला प्रशासन गुरुवार को पूरी तैयारी के साथ विदिशा रोड स्थित मालीखेड़ी में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंचा। इस दौरान विरोध की आशंका के चलते पुलिस लाइन और छोला थाने की पुलिस को पहले से तैनात किया गया था। मालीखेड़ी में अवैध कॉलोनियों का जाल बिछ गया है। यहां कई कॉलोनियां काटी जा रही हैं। प्रशासन ने ऐसी 30 कॉलोनियों को मार्क किया है। इनके कॉलोनाइजरों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। वहीं एक कॉलोनी पर गुरुवार को कार्रवाई की गई।



ये भी पढ़ें...






मामूली नोंकझोंक 



जिला प्रशासन, नगर निगम बिल्डिंग परमिशन शाखा और अतिक्रमण दस्ते ने यह कार्रवाई की। और किसी तरह के विवाद की स्थिति नहीं बने और हंगामा ना हो, इसलिए छोला और पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल बुलाया गया। हालांकि, इसके चलते कॉलोनाइजरों और अफसरों के बीच हल्की नोंकझोंक भी हुई।



जरूरी परमिशन नहीं मिली



नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया कि मालीखेड़ी में कट रही ज्यादातर कॉलोनियों के ठेकेदारों के पास जरूरी परमिशन नहीं ली गई। इसलिए यह अवैध कॉलोनी की श्रेणी में आ गई। मालीखेड़ी में अवैध कॉलोनियां चिंह्नित की गई है।


भोपाल के मालीखेड़ी में अवैध कॉलोनी प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर नोटिस दिए administration gave notices on illegal colonies भोपाल में 30 अवैध कॉलोनियों को नोटिस भोपाल में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई illegal colony in Malikhedi Bhopal notices to 30 illegal colonies in Bhopal Action on illegal colonies in Bhopal
Advertisment