MP: अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में, कमेटी बनाएंगे और उनके सुझाव पर बनेगा पाठ्यक्रम

author-image
एडिट
New Update
MP: अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में, कमेटी बनाएंगे और उनके सुझाव पर बनेगा पाठ्यक्रम

भोपाल. अब से मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी। ये घोषणा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने की। उन्होंने कहा- हमने हिन्दी दिवस (14 सितंबर) के अवसर पर मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में करवाने का फैसला लिया है। जल्द ही इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। ये कमेटी एक मॉड्यूल को तैयार करेगी। कमेटी के सुझाव के आधार पर ही पूरा पाठ्यक्रम हिन्दी में बनाया जाएगा। जल्द से जल्द इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं, हालांकि अभी इसके लिए समय सीमा तय नहीं की गई है, लेकिन हमारा प्रयास रहेगा कि कम समय में इसे शुरू करें। इससे छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई करने में आसानी मिलेगी।

छात्रों की सारी परेशानियों का रखा जाएगा ध्यान

सारंग ने कहा कि पाठ्यक्रम को तैयार करने के लिए विशेष कमेटी बनाई जाएगी जो इस पर काम करेगी। ये कमेटी कोर्स से जुड़ी नॉर्मल परेशानियों के साथ-साथ ये भी देखेगी कि कहीं किसी को दूसरी तरह की परेशानियां तो नहीं हो रही। छात्रों के भविष्य और उनके हित का पूरा ध्यान रखते हुए ही हर फैसला किया जाएगा।

द सूत्र the sootr medical की पढ़ाई hogi hinbdi me