Chhindwara. उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर ही राज्य सरकार अब छिंदवाड़ा के जामसांवली में बजरंगी लोक बनाने जा रही है। छिंदवाड़ा के जामसांवली के लेटे हुए हनुमान पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। बताया जा रहा है कि सरकार ने 314 करोड़ के बजट से 100 एकड़ के विशाल परिसर का कायापलट करने का मन बनाया है। इसके लिए दिल्ली से आए डिजाइनर्स के साथ जिला कलेक्टर और पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ ने बैठक भी की। इस दौरान जिला कलेक्टर शीतला पटले ने बजरंगी लोक का पूरा मसौदा तैयार करने वाले एमपी टूरिज्म के अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की।
इन सुविधाओं की होगी व्यवस्था
बताया जा रहा है कि 314 करोड़ के बजट से 100 एकड़ के विशाल परिसर में मंदिर के अलावा, भक्त निवास, पार्किंग स्थल, कमर्शियल कॉम्पलैक्स, गार्डन, गौशाला के साथ-साथ परिक्रमा पथ को विकसित किया जाएगा। मीटिंग में प्राचीन हनुमान मंदिर के इतिहास की जानकारी दी गई। हनुमान मंदिर को भव्य स्वरूप देने इसका डिजाइन तैयार कराया जा रहा है। बता दें कि जामसांवली के अलावा रामभक्त हनुमान को देश में कोई ऐसा मंदिर नहीं है जहां बजरंगबली विश्राम की मुद्रा में यानि की लेटे हुए स्थापित हैं।
- यह भी पढ़ें
पिछले चुनाव में ही की थी सीएम ने घोषणा
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि जामसावली मंदिर के विस्तार के लिए 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, लेकिन चुनाव नजदीक हैं और मंदिर परिसर का निर्माण अधूरा पड़ा है। बीते चुनाव में कांग्रेस ने इस बात का मुद्दा बनाया था और इसके बाद बीजेपी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ गया था। इस लिहाज से बीजेपी ने जामसांवली मंदिर को महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित करने का प्रोजेक्ट तैयार किया है।
पूरे पहाड़ पर श्रीराम-हनुमान की लीलाओं का होगा चित्रण
पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता नानाभाउ मोहोड़ ने बताया कि बजरंगी लोक के लिए जामसांवली मंदिर ट्रस्ट की जमीन के इतर पहाड़ पर महाकाल लोक की तरह ही भगवान श्रीराम और हनुमान जी की लीलाओं का चित्रण किया जाएगा। बजाज चौक से पांढुरना मार्ग का चौड़ीकरण भी कराया जाएगा। बजरंगी लोक में ही भक्त निवास बनाया जाएगा, इंजीनियरों की टीम यहां लगातार जुटी हुई है और पूरे प्रोजेक्ट का खाका तैयार कराया जा रहा है। जल्द ही इस काम के टेंडर निकाले जाएंगे।