भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग के बंगले के बाहर धरने पर बैठे NSUI नेता रवि परमार को किया गिरफ्तार, पुलिस ने दूसरे छात्रों को पीटा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग के बंगले के बाहर धरने पर बैठे NSUI नेता रवि परमार को किया गिरफ्तार, पुलिस ने दूसरे छात्रों को पीटा

BHOPAL. मध्यप्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग में व्याप्त अनिमितताओं के खिलाफ आवाज उठाना छात्र नेताओं को भारी पड़ता दिख रहा है। राजधानी भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले के बाहर धरने पर बैठे छात्र नेता रवि परमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके साथ ही दूसरे छात्रों के साथ मारपीट भी की। परमार की गिरफ्तारी के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर कानून व्यवस्था को श्रद्धांजलि दी।



मंत्री विश्वास सारंग के बंगले के बाहर धरना प्रदर्शन




publive-image

मंत्री विश्वास सारंग के बंगले के बाहर धरने पर बैठे रवि परमार और अन्य छात्र




बुधवार को दोपहर में मध्यप्रदेश एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश संयोजक रवि परमार के नेतृत्व सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री सारंग के बंगले पर पहुंचकर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। चिकित्सा शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग भी की।



पुलिस ने लाठीचार्ज किया, रवि परमार को किया गिरफ्तार



धरना शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद पुलिस-प्रशासन ने मौके पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को खदेड़कर बर्बरतापूर्वक पीटा। इस दौरान एनएसयूआई नेता रवि परमार मेडिकल स्टूडेंट्स की मांगों को लेकर अड़े रहे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने रवि परमार को बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया। रवि परमार के साथ ही शिवा डांगी और नितेश सेन को भी पुलिस उठाकर ले गई।



NSUI के कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था को दी श्रद्धांजलि



रवि परमार को जेल भेजे जाने को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला। बुधवार शाम पीसीसी दफ्तर के बाहर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर कानून व्यवस्था को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एनएसयूआई के लक्की चौबे ने कहा कि छात्र नेताओं के साथ तानशाही रवैया बर्दाश्त के बाहर है। प्रशासन रवि परमार को जल्द छोड़े वरना हम पूरे प्रदेश में कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा और राजधानी भोपाल में हजारों एनएसयूआई कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करेंगे।



3 सालों से नहीं हुईं नर्सिंग और पैरामेडिकल की परीक्षाएं



गिरफ्तारी से पहले NSUI नेता रवि परमार ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय और मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुका है। लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो रहा। पिछले 3 सालों से नर्सिंग और पैरामेडिकल के लाखों छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं। छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं। अगर विश्वविद्यालय परीक्षा नहीं करवा सकता तो छात्र-छात्राओं को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जनरल प्रमोशन देना ही उचित होगा जिससे छात्र-छात्राओं का समय बर्बाद होने से बचेगा।



ये खबर भी पढ़िए..



राज्य सेवा परीक्षा 2019 और 2021 के रिजल्ट के खिलाफ लगी याचिका पर सुनवाई पूरी, जबलपुर हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला



रवि परमार ने मंत्री विश्वास सारंग पर साधा निशाना



रवि परमार ने मंत्री विश्वास सारंग पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने विभाग को नहीं संभाल पा रहे हैं। उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि मेडिकल विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा मंत्री की मिलीभगत से लगातार कागजों में संचालित फर्जी नर्सिंग और मेडिकल कालेजों को लाखों करोड़ों रुपयों की उगाही कर मान्यता दी जा रही है। ये फर्जी मान्यता बांटने का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है और इसमें सारंग की शत-प्रतिशत संलिप्तता है। भ्रष्ट मंत्री सारंग के कारण मध्यप्रदेश की चिकित्सा शिक्षा की स्थिति लचर होती जा रही है।



पहले भी हुई है रवि परमार की गिरफ्तारी



इसके पहले छात्र नेता रवि परमार ने 21 दिसंबर 2022 को सैकड़ों नर्सिंग छात्र-छात्राओं के साथ फर्जी नर्सिंग कॉलेजों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल भोपाल में प्रदर्शन किया था। उसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके 6 महीने के लिए भोपाल में प्रतिबंधित करते हुए 10 हजार रुपए का बंधपत्र भी साइन कराया था। रवि परमार ने उसे शिवराज सरकार की नर्सिंग माफिया को बचाने की विफल कार्रवाई बताते हुए कहा था कि हम किसी भी कीमत पर छात्र-छात्राओं की आवाज कुचलने नहीं देंगे।


Minister Vishwas Sarang मंत्री विश्वास सारंग Ravi Parmar arrested in Bhopal Irregularities in Medical Education Department NSUI leader Ravi Parmar Nursing student protest in bhopal भोपाल में रवि परमार गिरफ्तार चिकित्सा शिक्षा विभाग में अनियमितताएं एनएसयूआई नेता रवि परमार भोपाल में नर्सिंग छात्रों का विरोध