/sootr/media/post_banners/4cb70e72357e1ac3a5a050e6f8d7dd8b757fcff58be5b53aed5dca28989fa5a8.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में वनडे मैच होगा। इसके लिए एमपीसीए ने ऑनलाइन टिकट बिक्री की तारीख और टिकट दर घोषित कर दी है। टिकट की बिक्री 12 जनवरी की सुबह छह बजे से ऑनलाइन इनसाइडर डॉट इन और पेटीएम एमप के द्वारा की जा सकेगी। चार अक्टूबर को हुए टी-20 मैच के दौरान हुए टिकट विवाद के बाद अब सारी नजरें इसी पर है कि क्या एमपीसीए टिकट वितरण व्यवस्था को बेहतर बना सकेगा या नहीं।
यह रहेगी टिकट दर
टिकट की दर इस बार टी-20 मैच से महंगी है। गैलरी के टिकट 75 रुपए तो पवेलियन के 150 रुपए महंगे किए गए हैं। सबसे महंगा टिकट 6089 रुपए का है जो पवेलियन फर्स्ट फ्लोर का होगाष सबसे सस्ता टिकट 524 रुपए का है जो ईस्ट स्टैंड की लोअर गैलरी का रहेगा। साउथ पवेलियन टिकट दर- लोअर 5105 रुपए, फर्स्ट फ्लोर 6089 रुपए, सेकंड फ्लोर 5720 रुपए और थर्ड फ्लोर 4490 रुपए, ईस्ट स्टैंड- लोअर 524 रुपए, फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम 1015 रुपए, फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम 1015 रुपए, फर्स्ट फ्लोर रेगुलर 953 रुपए, सेकंड फ्लोर 892 रुपए,वेस्ट स्टैंड- लोअर 701 रुपए, फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम 1199 रुपए, फर्स्ट फ्लोर रेगुलर 1138 रुपए, सेकंड फ्लोर 1052 रुपए रहेगा।
ये खबर भी पढ़िए...
यह हुआ था टी-20 मैच में विवाद
4 अक्टूबर को हुए भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच के दौरान टिकट बिक्री को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे। ऑनलाइन बिक्री पांच मिनट में ही खत्म हो गई थी और बाद में आरोप लगे थे कि एमपीसीए ने बैकडोर से टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग की है। उधर नगर निगम ने मैच के एक दिन पहले एमपीसीए के दफ्तर पर बकाया टैक्स की वसूली को लेकर छापा मार दिया था, जिसके बाद एमपीसीए प्रेसीडेंट अमिभाष खांडेकर ने निगम अधिकारियों पर टिकट नहीं देने पर यह कार्रवाई करने के आरोप लगाते हुए मुख्य सचिव को ही पत्र लिख दिया था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us