छतरपुर में पीएम स्वनिधि योजना कैम्प में हंगामा, हितग्राही महिला ने लगाए कर्मचारी पर पैसे मांगने के आरोप, पीड़िता की तबीयत बिगड़ी

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
छतरपुर में पीएम स्वनिधि योजना कैम्प में हंगामा, हितग्राही महिला ने लगाए कर्मचारी पर पैसे मांगने के आरोप, पीड़िता की तबीयत बिगड़ी

हिमांशु अग्रवाल, Chhatarpur. छतरपुर शहर के मुख्य डाकखाने चौराहे पर उस वक्त हलचल मच गई जब एक महिला जोर-जोर चीखने चिल्लाने लगी, तेज़ आवाज़ें सुन लोग रुक कर माजरा देखने लगे। दरअसल नगर पालिका छतरपुर द्वारा प्रधानमंत्री सेवा निधि योजना के तहत कैंप लगाकर हितग्राहियों को योजनाओं के बारे में बताया जा रहा था। इसी दौरान सिंचाई कॉलोनी में रहने वाली एक महिला नगर पालिका के कर्मचारी पर पैसे लेने का आरोप लगाने लगी और हंगामा करने लगी, महिला का कहना है कि कर्मचारी किश्त के लिए पैसे की मांग करते हैं, कहते हैं पैसा नही दोगी तो किश्त का पैसा वापस भेज देंगे।



फांसी लगा लेने की धमकी



इसी हंगामे के बीच में ही महिला ने नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेंद्र चौरसिया को फोन कर काम न होने पर फांसी लगा लेने की बात कह दी, फिर क्या था नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंच गई। इसी हंगामे के बीच ही नगर पालिका के कर्मचारी कर्मचारी मौके से भाग निकले। वहीं मौके पर मौजूद वार्ड नं 38 से कांग्रेस पार्षद के बेटे ने भी नगर पालिका कर्मचारी पर रिश्वत लेने की बात कही साथ ही कहा इसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष को भी है, इसी हंगामे के बीच ही पीड़ित महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करा कर ऑक्सीजन लगाया गया।


Chhatarpur News छतरपुर न्यूज Uproar in Chhatarpur PM Svanidhi Yojana Camp छतरपुर में हंगामा पीएम स्वनिधि योजना कैम्प में हंगामा नप कर्मचारी पर रिश्वत का आरोप