बालाघाट में 23-24 मई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा, जिला आयुष अधिकारी को दी भक्तों को दातून उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बालाघाट में 23-24 मई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा, जिला आयुष अधिकारी को दी भक्तों को दातून उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी

BALAGHAT. बालाघाट में 23 और 24 मई को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने इस निजी आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों को व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंप दी है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के आदेश में अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया है। इसमें बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा काम शामिल है। एक निजी आयोजन के लिए कलेक्टर ने सरकारी आदेश निकाला है। जिला आयुष अधिकारी को भक्तों को दातून उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी है।



publive-image



publive-image



publive-image



23 और 24 मई को होगी श्रीमद भागवत कथा



बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 23 और 24 मई को होगा। ये कथा भादुकोटा गांव में आयोजित की जा रही है। 2 मई को कलेक्टर गिरीश मिश्रा ने अधिकारियों के लिए आदेश जारी किया है। 2 दिनों तक पूरे जिला प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी कथा में लगाई गई है।



निजी आयोजन में जिला प्रशासन को ड्यूटी पर लगाया



बालाघाट के कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के निजी आयोजन में पूरे जिला प्रशासन को ड्यूटी पर लगा दिया है। आयोजन की व्यवस्था में भोजन, पंडाल, पार्किंग, सुरक्षा, परिवहन और साफ-सफाई जैसे कार्य शामिल हैं। यहां तक की श्रद्धालुओं को दातून और नित्य क्रिया की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला आयुष अधिकारी को जिम्मेदारी दी है।



रिटायर्ड IAS अजय गंगवार ने बालाघाट कलेक्टर पर की टिप्पणी



publive-image



एक निजी आयोजन में पूरे जिला प्रशासन की ड्यूटी लगाने वाले आदेश को लेकर रिटायर्ड आईएएस अजय गंगवार ने बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा पर टिप्पणी की है। अजय गंगवार ने फेसबुक पर आदेश पोस्ट करते हुए लिखा कि ये कलेक्टर नौकरी किसकी कर रहा है? क्या नौकरी लायक है? शर्मनाक हरकत है।


Pandit Dhirendra Shastri Shrimad Bhagwat Katha will be held in Balaghat Collector has issued an order for the officers responsibility of the officers for the arrangement in story the responsibility of providing teeth to the District Ayush Officer बालाघाट में होगी श्रीमद भागवत कथा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा कलेक्टर ने अधिकारियों के लिए जारी किया आदेश कथा में व्यवस्था के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी जिला आयुष अधिकारी को दातून उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी