नरसिंहपुर. कलेक्टर रोहित सिंह ने जन समस्याओं के निपटारे के लिए 'सेंड द पिक कैम्पेन' (Send the Pic Campaign) की शुरुआत की है। इस कैंपेन में लोग अपनी समस्या सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट (फेसबुक, ट्विटर) के माध्यम से अफसरों तक पहुंचाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया अकाउंट न होना जिले के दो अफसरों को भारी पड़ा गया। ट्विटर और फेसबुक (Facebook) पर अकाउंट न होने के कारण हाल ही में कलेक्टर ने दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर किए हैं। इसमें उनसे पूछा गया है कि वे सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट अब तक क्यों नहीं बना सके?
कैंपेन में समस्याओं का समाधान
पिछले महीने जिले (Narshingpur) के शहरी और ग्रामीण इलाकों में गंदगी, बिजली ट्रांसफार्मर समस्या समेत अन्य परेशानियों को देखते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर सेंड द पिक कैम्पेन शुरू किया है। इस कैम्पेन में लोग अपनी समस्या भेजते हैं। इसके बाद अफसर अपनी कार्रवाई करते हैं लेकिन एसडीओ फारेस्ट और ट्रेजरी ऑफिसर का सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं था। इस कारण दोनों को नोटिस थमाए गए हैं। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि इस कैंपेन में 529 शिकायतें मिली थी, जिसमें एक सप्ताह के अंदर 119 शिकायतों का निराकरण किया गया है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के सरकार के निर्देश
राज्य सरकार सोशल मीडिया पर वायरल सूचनाओं पर संज्ञान लेती है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) सोशल मीडिया की ताकत को पहचानते हैं। इस कारण कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों समेत जिला, संभाग में काम करने वाले मैदान अमले को सोशल मीडिया में खुद को एक्टिव रखने के लिए कहा गया है।