BJP सांसद छतर सिंह भड़के: BMO से बोले 10 मिनट ही तो लेट हुआ, सांसद हूं कोई सरपंच या विधायक नहीं

author-image
एडिट
New Update
BJP सांसद छतर सिंह भड़के: BMO से बोले 10 मिनट ही तो लेट हुआ, सांसद हूं कोई सरपंच या विधायक नहीं

धार-महू से बीजेपी सांसद छतर सिंह दरबार सरकारी प्रोग्राम में प्रोटोकॉल टूटने पर BMO पर भड़क गए। हुआ कुछ यूं कि उनके आने से पहले ही कार्यक्रम शुरू कर दिया गया। सांसद लेट पहुंचे। प्रोग्राम को देखकर सांसद गुस्से BMO से बोले- मेरा इंतजार नहीं कर सकते थे। 10 मिनट की ही तो देरी हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि सांसद को बुलाया है, किसी विधायक या सरपंच को नहीं। मैं सांसद हूं, समझ में नहीं आता क्या। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

45 मिनट देर पहुंचे थे कार्यक्रम में

वीडियो वायरल होने के बाद सांसद कहते है कि उनके स्वभाव में ही फटकार लगाना नहीं है, वह तो सिर्फ अधिकारी को समझाने की कोशिश कर रहे थे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू हुए टीकाकरण महाअभियान में सांसद छतरसिंह ने गुस्से में BMO डॉक्टर जीएस चौहान को स्टेज पर ही खरी-खोटी सुनाई। वे इस बात पर नाराज थे कि उनके आने से पहले ही फोटो पर माला और दीप जला दिए गए थे। वह प्रोग्राम में करीब 45 मिनट देर से पहुंचे थे।

विधायक और मंत्री भी मंच पर

सांसद ने BMO को फटकारते हुए कहा कि अधिकारियों को प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। मैं क्यों लेट हुआ, इस बात की पहले जानकारी लेनी चाहिए थी। मंच पर मनावर विधायक डॉ. हीरालाल और पूर्व मंत्री रंजना बघेल भी थी।

द सूत्र THE SOOTR BJP सांसद छतर सिंह कार्यक्रम में पहुंचे देर से