ग्वालियर में बजरंग दल बैन के मुद्दे पर नरेंद्र तोमर बोले- बजरंगबली से भिड़ेंगे तो अच्छा नहीं होगा, दीपक जोशी को बात करके मनाएंगे

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
ग्वालियर में बजरंग दल बैन के मुद्दे पर नरेंद्र तोमर बोले- बजरंगबली से भिड़ेंगे तो अच्छा नहीं होगा, दीपक जोशी को बात करके मनाएंगे

GWALIOR. ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस द्वारा कर्नाटक के चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने के वादे पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि अगर बजरंगबली से भिड़ेंगे तो उसका परिणाम अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति विनाशकाले विपरीत बुद्धि वाली हो गई है। 



दीपक जोशी से होगी बातचीत



पूर्व मंत्री दीपक जोशी के पार्टी छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के सवाल पर नरेंद्र सिंह तोमर बोले कि इस पर टिप्पणी करना मुनासिब नहीं है। चुनाव का समय है, इस तरह की परिस्थितियां बनती रहती हैं, सभी लोग एकदूसरे से बातचीत कर रहे हैं। मैं खुद उनसे बात करुंगा। उधर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर तोमर बोले मध्यप्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • पटना हाईकोर्ट ने बिहार में जातीय जनगणना पर लगाई अंतरिम रोक, फैसले से लगा नीतीश सरकार को बड़ा झटका



  • द केरला फिल्म विवाद पर भी बोले तोमर



    फिल्म द केरला को लेकर छिड़े विवाद और कांग्रेस द्वारा फिल्म पर बैन लगाने की मांग करने पर नरेंद्र सिंह तोमर बोले कि किस फिल्म को बैन करना है और किस फिल्म को बैन नहीं करना है, इस काम के लिए स्वतंत्र एजेंसियां हैं, वह काम करती हैं और वह अपनी जांच पड़ताल की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद फिल्म को रिलीज करती हैं। कांग्रेस को इस मामले पर बोलने की क्या जरूरत है जबकि फिल्म सेंसर बोर्ड अपना काम कर रहा है। 



    टैक्स फ्री किए जाने की मांग का समर्थन



    अलबत्ता नरेंद्र सिंह तोमर ने फिल्म द केरला को टैक्स फ्री किए जाने की मांग का समर्थन किया है। तोमर बोले कि जो फिल्म अच्छी हो, जिससे लोगों को शिक्षा मिले और जो फिल्म समाज में चल रही असामाजिक गतिविधियों के प्रति लोगों को जागरुक करे तो ऐसी फिल्म को टैक्स फ्री करने के बारे में सरकार को सोचना चाहिए।


    नरेंद्र सिंह तोमर बजरंग दल विवाद दीपक जोशी केंद्रीय कृषि मंत्री Narendra Singh Tomar Bajrang Dal controversy Union Agriculture Minister Deepak Joshi Gwalior News ग्वालियर न्यूज़