/sootr/media/post_banners/cba27a6df095bf505c0239d25c334c2c9494f70d30ed2350b743f75c11e24731.png)
छतरपुर. यहां के रहने वाले साहिल अहिरवार ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में एक करोड़ जीत लिए। 7 करोड़ के सवाल पर वे अटक गए और क्विट (Quit) कर गए। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उन्हें कार गिफ्ट की है। एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी साहिल को बधाई दी है। उन्होंने साथ में छोले-भटूरे खाने की बात भी कही है। साहिल का घर छतरपुर से 60 किमी दूर लवकुश नगर में है। यहां साहिल का परिवार (माता-पिता और छोटा भाई) 10X11 फीट के किराए के एक कमरे में रहता है। पिता बाबू अहिरवार नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। मां सरोज घर संभालती हैं। छोटा भाई पारस भी पढ़ाई कर रहा है। इलाके के लोग साहिल के परिवार को बधाइयां दे रहे हैं।
बच्चे सपनों को पूरा करें- पिता
पिता बाबू का कहना है कि मजदूरी करके परिवार को पाल रहा हूं। मेरे बच्चे पढ़-लिखकर सपनों को पूरा करें, इसलिए रात-दिन मेहनत करता हूं। मजदूरी की, गार्ड की नौकरी की। बच्चे भी उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं। ये मेहनत का ही फल है कि बेटे ने मुझे गर्व करने का मौका दिया।
वहीं, मां सरोज ने बताया कि बिग बी से मिलने की चाहत में साहिल ने KBC में जाने के लिए रात-दिन एक कर दिया। उसे जब हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने देखा तो आंखें भर आईं। साहिल अभी सागर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रहा है। वह UPSC एग्जाम की तैयारी भी कर रहा है। हमें भरोसा है कि वह हमारे सपने को पूरा करेगा।