जबलपुर में धीरेंद्र शास्त्री की भागवत के दौरान डेढ़ साल की बच्ची की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में धीरेंद्र शास्त्री की भागवत के दौरान डेढ़ साल की बच्ची की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत

Jabalpur. जबलपुर के पनागर में इन दिनों बागेश्वरधाम सरकार यानि पं. धीरेंद्र शास्त्री की भागवत चल रही है। इस कार्यक्रम में रोजाना 1 लाख के आसपास श्रद्धालु जमा हो रहे हैं। वहीं आयोजन में अपने परिवार के साथ पहुंची डेढ़ साल की बच्ची की तबीयत अचानक खराब हो गई। आयोजन स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर बच्ची का इलाज कर ही रहे थे कि बच्ची ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिर बच्ची की मौत किन परिस्थितियों में हुई। 



जानकारी के मुताबिक बच्ची कटनी निवासी मनोहर पटेल की है, वह अपनी बच्ची को लेकर बागेश्वरधाम सरकार के दिव्य दरबार में अर्जी लगाने पहुंचा था। डेढ़ साल की मासूम देवांशी पटेल की तबीयत अक्सर खराब रहती थी। वे एक माह पहले भी बागेश्वर धाम छतरपुर गए थे और अर्जी लगाई थी। बच्ची की हालत में सुधार नहीं हुआ तो वे बच्ची को लेकर जबलपुर में चल रही भागवत में आ पहुंचे। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लाखों लोगों की भीड़ में दम घुटने की वजह से बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में 8वीं की छात्रा के साथ बदसलूकी, परीक्षा केंद्र में तलाशी के नाम पर सरेआम उतरवाए गए कपड़े



  • बच्ची के पिता ने वीडियो जारी कर यह कहा है कि उसकी बच्ची बीमार रहती थी, लिहाजा उन्होंने अपनी बच्ची को ठीक कराने की मंशा से धीरेंद्र शास्त्री के आयोजन में लेकर आए थे। जहां ज्यादा गर्मी के होने की वजह से बच्ची का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई।



    उधर एडीशनल एसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि बच्ची की मौत के संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, जानकारी में जरूर आया है कि एक बच्ची जो अपने माता-पिता के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंची थी, जिसकी वहां अचानक तबीयत खराब हो गई थी जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। बच्ची का परिवार मूलतः कटनी का रहने वाला है। फिलहाल मामले को जांच में लिया गया है। 

     


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Bageshwar Dham Sarkar बागेश्वर धाम सरकार one death during Bhagwat one and a half year old girl died भागवत के दौरान एक मौत डेढ़ साल की बच्ची की मौत