एक सदस्य के पास है सरकारी नौकरी तो दूसरे को नहीं मिलेगी अनुकम्पा नियुक्ति - HC

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
एक सदस्य के पास है सरकारी नौकरी तो दूसरे को नहीं मिलेगी अनुकम्पा नियुक्ति - HC

JABALPUR. अगर परिवार का एक सदस्य सरकारी नौकरी में है तो फिर किसी भी अन्य को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल सकेगी। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने यह अहम फैसला लिया है। चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव की खंडपीठ ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व निर्णयों के आधार पर यह फैसला दिया है। इसी के साथ कोर्ट ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का आग्रह करने वाली अपील खारिज कर दी।



शहडोल जिले के गोरतरा निवासी अश्वनी कुमार पांडे की ओर से यह अपील दायर की गई। कोर्ट को बताया गया कि अपीलार्थी के पिता पुलिसकर्मी थे। कार्यरत रहते हुए उनके निधन के उपरांत अश्वनी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए विभाग को आवेदन दिया लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया।



मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की गई। हाईकोर्ट की एकलपीठ ने याचिका निरस्त कर दी। इसी आदेश को अपील के जरिए चुनौती दी गई। तर्क दिया गया कि अपीलार्थी अपनी मां के साथ रहता है और उसके भरण-पोषण, देखभाल के लिए उसे अनुकंपा नियुक्ति दी जानी चाहिए। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से उप महाधिवक्ता विवेक शर्मा ने कोर्ट को बताया कि अपीलार्थी का भाई छत्तीसगढ़ सरकार के अधीन कर्मी है।


हाईकोर्ट Highcourt मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी mp news hindi अनुकंपा नियुक्ति Compassionate appointment जबलपुर न्यूज Madhya Pradesh एमपी हाईकोर्ट Jabalpur News मध्यप्रदेश MP HIGHCOURT