संजय गुप्ता, INDORE. एनआईए से मिले इनपुट के आधार पर इंदौर इंटेलीजेंस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए पकड़ा है। शख्स का नाम सरफराज मेनन बताया जा रहा है। एनआईए को 3 फरवरी को एक ईमेल मिला था, जिसमें तालिबानी प्रमुख द्वारा मुंबई में आतंकवादी घटना तैयारी की चेतावनी दी गई थी। इसकी जांच के दौरान एनआईए को मुंबई से सरफराज नाम के व्यक्ति के दस्तावेज मिले थे जिसमें इंदौर के ग्रीन पार्क चंदन नगर कॉलोनी का पता दर्ज था। एनआईए ने ये जानकारी इंदौर पुलिस को दी थी जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह पर छापे मारे और बाद में परिजन को पूछताछ के लिए बुलाया।
शख्स खुद ही थाने में हो गया पेश
जब पुलिस ने सरफराज को फोन लगाया तो वो खुद ही थाने में पेश हो गया। देर रात चंदन नगर थाने पर उससे पूछताछ जारी थी और दस्तावेजों की सच्चाई और जो इंटेलीजेंस को जानकारी मिली है, उसे क्रॉस चेक किया जा रहा है। इसका खजराना में मेडिकल स्टोर भी है।
ये खबर भी पढ़िए..
सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष वितरण में फंसा प्रशासन, ट्रैफिक जाम में फंसी महिला ने भेजा 1 करोड़ रुपए मुआवजे का नोटिस
पाकिस्तान, लंदन जाने की भी बात
ये भी ईमेल में बताया गया था कि ये व्यक्ति लंदन, पाकिस्तान, हॉन्गकॉन्ग जाकर भी ट्रेनिंग लेकर आया है और इसी के माध्यम से कोई बड़ी वारदात की तैयारी मुंबई में की जा रही है। इसके बाद से ही मामला संगीन हो गया और पुलिस हरकत में आई। ईमेल के आधार पर संदिग्धों की तलाश की गई जिसमें मुंबई से सरफराज नाम के व्यक्ति की जानकारी आई और इसके दस्तावेज इंदौर ग्रीन पार्क के मिल। इसके बाद इंटेलीजेंस ने कार्रवाई की। आशंका जताई जा रही है कि देश में किसी बड़े आतंकी हमले की प्लानिंग की जा रही है।
मालवा में सिमी के कई सदस्य पकड़े जा चुके हैं
इससे पहले मालवा निमाड़ में सिमी के कई सदस्य पकड़े जा चुके हैं। एक समय प्रतिबंधित संगठन सिमी यहां पर काफी एक्टिव था। कुछ दिन पहले पीएफआई के सदस्यों को भी पकड़ा गया था। उसके सदस्य इंदौर, भोपाल समेत मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में एक्टिव बताए जाते हैं।