सागर के देवरीकलां में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज ने ली एक व्यक्ति की जान, पुलिस ने सील किया क्लीनिक

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सागर के देवरीकलां में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज ने ली एक व्यक्ति की जान, पुलिस ने सील किया क्लीनिक

राकेश यादव, SAGAR. सागर के देवरीकलां में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज ने एक व्यक्ति की जान ले ली। व्यक्ति पोलियोग्रस्त था। उसे सर्दी-जुखाम और बुखार की शिकायत थी। बंगाली डॉक्टर समीर विश्वास ने उसे एक बॉटल चढ़ाई और 2 इंजेक्शन लगाए। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टर ही मरीज और उसकी पत्नी को लेकर सागर के राय अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर समीर विश्वास मरीज और उसकी पत्नी को छोड़कर भाग गया।



जन्म से पोलियोग्रस्त थे बलराम सेन



मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति जन्म से ही पोलियोग्रस्त थे। बुधवार को सर्दी-जुकाम, बुखार और भूख ना लगने पर वो इलाज कराने के लिए बस स्टैंड पर बंगाली डॉक्टर समीर विश्वास के यहां गए। डॉक्टर समीर विश्वास ने दवाइयों का पर्चा लिखा और बगल वाले लखपति मेडिकल से दवाई लाने को कहा। डॉक्टर ने बलराम सेन को 1 बॉटल चढ़ाई और 2 इंजेक्शन लगाए। इसके बाद बलराम सेन की तबीयत बिगड़ गई और मुंह से सफेद झाग निकलने लगा।



तबीयत बिगड़ने पर मरीज को सागर ले गया झोलाछाप डॉक्टर



बलराम सेन की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर समीर विश्वास ने मरीज की बॉटल निकाल दी और उसकी पत्नी को आश्वासन दिया कि घबराओ मत ये ठीक हो जाएगा। इसके बाद वो कार से मरीज और उसकी पत्नी को लेकर सागर के राय अस्पताल गया। वहां पर डॉक्टरों ने बलराम सेन को मृत घोषित कर दिया। मरीज की मृत्यु की बात पता चलते ही डॉक्टर समीर विश्वास सागर से भाग गया। मृतक के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर समीर विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उसके क्लीनिक को सील कर दिया है।



ये खबर भी पढ़िए..



भोपाल में भेल के अधिकारी को हनी ट्रैप गैंग ने बनाया अपना शिकार, दो युवतियों ने फर्जी पुलिस से कराई रेड, हड़पे डेढ़ लाख



झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील



कुछ महीने पहले डॉक्टर समीर विश्वास ने इमझिरा गांव की महिला का गलत इलाज किया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की थी। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद डॉक्टर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।


Fake doctor in Sagar person died due to wrong treatment police sealed clinic patient was suffering from polio सागर में झोलाछाप डॉक्टर गलत इलाज से व्यक्ति की मौत पुलिस ने सील किया क्लीनिक पोलियोग्रस्त था मरीज