/sootr/media/post_banners/eb85ba3979ed58a0682ca22138e45d731404dc89fc369585d9de07cf11c85b60.jpeg)
KORBA. छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल तीन दिवसीय दौरे पर कोरबा पहुंचे हैं। इस दौरान वह विधानसभावार दौरा कर कार्यकर्ताओं और आम लोगों से चर्चा करेंगे। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ के रूप में बदल गया है। रायपुर समेत पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सरकार पर कोई लगाम नहीं है। शहरों में अपराधी क्राइम करके खुलेआम घूम रहे हैं। प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण हो गया है।
आरक्षण पर कांग्रेस राजनीति कर रही- चंदेल
दरअसल, तीन दिवसीय दौरे के दौरान आज एसईसीएल मानिकपुर के कोरबा हाउस में पत्रकारों के सवाल के जवाब दे रहे थे। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ के रूप में परिवर्तित हो गया है। कोई दिन ऐसा नहीं है, जब कहीं हत्या, चाकूबाजी और तलवारबाजी न हो। उन्होंने कहा कि अब शूटरों का गोली चलाना भी आम बात हो गई है। कानून-व्यवस्था बेलगाम हो गई है। उन्होंने आरक्षण मुद्दे को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही यह भी कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस राजनीति कर रही है। हालांकि इस पर सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर कांग्रेस तीन जनवरी को महारैली करने जा रही है।
धर्म विशेष को बढ़ावा दिया जा रहा- चंदेल
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने पिछले महीने ही धर्मांतरण मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा था। नारायण चंदेल ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ सरकार के संरक्षण में प्रदेश में सुनियोजित ढंग से धर्मांतरण हो रहा है। यहां बांग्लादेश और दूसरी जगहों से आए संप्रदाय विशेष के लोगों को प्रश्रय मिल रहा है। यह देश के लिए खतरा है। इससे प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर सख्ती से रोक लगाए। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा, सरकारी संरक्षण में ही धर्म विशेष को बढ़ावा दिया जा रहा है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us